भरी अदालत में पत्नी के वकील को ही पति ने दिया पीट : संपत्ति को लेकर था विवाद

by
एएम नाथ। शिमला  : हिमाचल प्रदेश के शिमला की एक कोर्ट में सुनवाई के दौरान वकील पर हमला हो गया. कोर्ट में पति और पत्नी के बीच संपत्ति विवाद की सुनवाई चल रही थी. तभी एक पति ने अपनी पत्नी के वकील पर हमला कर दिया।
इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामले में FIR दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
एक  रिपोर्ट के मुताबिक घटना गुरुवार, 5 जून की है. पीड़ित वकील का नाम विवेक श्याम है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने ठियोग के बागैन गांव निवासी हीरा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिसकी उम्र 50 साल है. पुलिस के मुताबिक आरोपी का अपनी पत्नी से संपत्ति विवाद को लेकर मजिस्ट्रेट कोर्ट में मामला चल रहा था. श्याम कोर्ट में हीरा की पत्नी विद्या की ओर से पेश हो रहे थे. आरोप है कि हीरा ने वकील को बहस न करने की चेतावनी दी. इस दौरान उसने धमकाया और गालियां भी दीं।
रिपोर्ट के मुताबिक, वकील ने कहा कि वह कोर्ट में बहस कर रहा था. तभी हीरा सिंह ने बीच में टोकते हुए मुझे धमकाया. कोर्ट में मजिस्ट्रेट और अन्य स्टाफ भी मौजूद थे. वकील ने आगे बताया कि जब वह कोर्ट से बाहर निकले, तब आरोपी ने उनका गला पकड़ लिया।  इसके बाद गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर FIR दर्ज की है. इसमें भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की धारा 126(2) (गलत तरीके से रोकना) और 351(2) (आपराधिक धमकी) जैसी धाराएं शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह एक जमानती अपराध है. इस घटना में शिकायतकर्ता को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. उन्होंने आगे कहा कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं आरोपी की भी तलाश की जा रही है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

यूकेजी की 4 साल की बच्ची से स्कूल वैन में अश्लील हरकतें : आरोपी सिक्योरिटी गार्ड पर मामला दर्ज

ऊना : जिले के एक प्राइवेट स्कूल की यूकेजी की 4 साल की बच्ची से स्कूल वैन में अश्लील हरकतें करने और अभद्र व्यवहार का मामला साहमने आया है। यह आरोप एक प्राइवेट स्कूल...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

युवराज, उथप्पा समेत कई दिग्गजों की करोड़ों की संपत्ति जब्त!… ED ने की बड़ी कार्रवाई

ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय  ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खेल और मनोरंजन जगत की कई हस्तियों पर शिकंजा कसा है। शुक्रवार को ED ने इस मामले...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नगर परिषद चंबा एवं डलहौजी के वार्डों के अंतिम परिसीमन आदेश जारी

उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने जारी किए आदेश एएम नाथ। चम्बा :  उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने नगर परिषद चंबा एवं डलहौजी के तहत वार्डों के अंतिम परिसीमन...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

फ्लाईओवर टूटने को लेकर सांसद मनीष तिवारी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को किया ट्वीट, उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग : करीब 90 दिन पहले ही खोला गया था नेशनल हाईवे 503 एक्सटेंशन पर बना फ्लाईओवर, इसी कंपनी द्वारा बनाया गया पुल बिहार में टूट गया था

नंगल/रोपड़, 27 दिसंबर: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को एक ट्वीट करके नंगल शहर से होकर नेशनल हाईवे 503 एक्सटेंशन को...
Translate »
error: Content is protected !!