भविष्य सेतु बना छात्राओं के सपनों की राह : निरंतरता प्रयास ही सफलता की कुंजी : एडीएम अमित मैहरा

by

पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत करियर परामर्श शिविर आयोजित

एएम नाथ। चंबा :  पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की दिशा तय करने के उद्देश्य से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय चंबा के सहयोग से “भविष्य सेतु एक पहल सुनहरे भविष्य की” विषय पर करियर परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
एडीएम अमित मैहरा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि निरंतर प्रयास ही सफलता की असली कुंजी है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सफलता के रास्ते में जेंडर कोई बाधा नहीं होता, बल्कि कड़ी मेहनत, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच ही व्यक्ति को शिखर तक पहुंचाती है। उन्होंने अपने जीवन अनुभव साझा करते हुए छात्राओं को निसंकोच आगे बढ़ने और बड़े लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया।
एडीएम ने छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि सभी छात्राएं सकारात्मक सोच के साथ निसंकोच आगे बढ़ें, ताकि किसी भी प्रकार की बाधा उनके लक्ष्य के मार्ग में अवरोध न बन सके। इस अवसर पर उन्होंने अपनी सफलता की कहानी और जीवन के अनुभव विद्यार्थियों के साथ साझा करते हुए उन्हें निरंतर मेहनत और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
शिविर में उप पुलिस अधीक्षक बलदेव दत्त एवं सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
शिविर में उप पुलिस अधीक्षक बलदेव दत्त ने छात्राओं को सोशल मीडिया का दुरुपयोग न कर सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि सोशल मीडिया का प्रयोग सतर्कता के साथ करें, ताकि मीडिया पर प्रचलित फर्जी सूचनाओं एवं अन्य साइबर अपराधों से बचा जा सके। उन्होंने छात्राओं से कहा कि कभी भी माता-पिता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ न करें, ताकि उनका सम्मानजनक जीवन बना रहे।
शिविर में सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल ने कहा कि सही समय पर लिया गया सही निर्णय ही उज्ज्वल भविष्य का आधार होता है। उन्होंने छात्रों को परिश्रम और अनुशासन का महत्व बताते हुए कहा कि कड़ी मेहनत से ही जीवन में स्थायी सफलता सुनिश्चित होती है। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को सिविल सेवा जैसी महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और उन्हें बड़े लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया।
शिविर के दौरान जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने उपस्थित छात्राओं को विभिन्न करियर विकल्पों, रोजगार योजनाओं तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की।
जिला कार्यक्रम अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. करण हितेषी ने छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य, तनाव प्रबंधन तथा सकारात्मक सोच के महत्व पर प्रकाश डाला।
महिला एवं बाल विकास विभाग से जिला मिशन समन्वयक मनोहर नाथ ने संबंधित विभागीय सेवाओं एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उपलब्ध करियर अवसरों पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। राजकीय बहुतकनीक संस्थान सरोल के प्रवक्ता हिमांशु बगलवान ने विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा, डिप्लोमा पाठ्यक्रमों एवं तकनीकी क्षेत्र में भविष्य की संभावनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और विशेषज्ञों से सीधे संवाद कर अपने भविष्य संबंधी प्रश्नों के उत्तर प्राप्त किए। विद्यालय प्रशासन ने सभी अतिथियों एवं वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए इस प्रकार के कार्यक्रमों को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।
शिविर में प्रधानाचार्य श्रीकला, विद्यालय का स्टाफ तथा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट विक्रांत राणा ने एडीसी होशियारपुर को सौंपा मांग पत्र

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन (IHRO) के राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट विक्रांत राणा ने आज एडीसी श्रीमती अमरबीर कौर भुल्लर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हाल ही में हुई पाँच वर्षीय बच्चे के साथ...
article-image
पंजाब

कोविड-19 : लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की नहीं छोड़ी जाएगी कोई कमी: अपनीत रियात

अस्पतालों में कोविड इलाज संबंधी उपलब्ध बैडों की जानकारी लेने के लिए हैल्पलाइन नंबर 82187-65895 पर किया जा सकता है संपर्क आक्सीजन सिलेंडर, रेमेडेसिवर, टोसीलिजूमाब या आर.टी- पी.सी.आर की ओवर चार्जिंग, कालाबाजारी या जमाखोरी...
article-image
पंजाब

Rayat Bahra Pharmacy College Hosts

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/August 21 : The halls of Rayat Bahra Pharmacy College buzzed with creativity as students participated in a dynamic poster-making competition centered around the theme “Pharmacist: The Backbone of Healthcare System.” The competition...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

गांधी परिवार ने 30 एकड़ जमीन केवल 600 रुपये में किराए पर ली- स्मृति ईरानी

अमेठी  : केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।  उन्होंने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर अमेठी के लोगों की जमीन...
Translate »
error: Content is protected !!