भाई ने कर डाली बहन की हत्या : हत्या का कारण जुए की लत – बीसीए की पढ़ाई कर रही थी मृतका

by

अमृतसर। थाना मोहकमपुरा के अधीन पड़ते राजेश नगर की गली नंबर 13 में रहने वाली निशा भारती (21) की मंगलवार की देर रात चाकू गोद कर हत्या कर दी गई। परिवार ने आरोप लगाया कि चचेरे भाई ने संजीव उर्फ संजू ने ऑनलाइन जुए के लिए पैसे नहीं मिलने पर उक्त वारदात को अंजाम दिया है।

संजू ऑनलाइन जुआ खेलने का आदी है और वह निशा के कमरे में चोरी करने की नीयत से ही घुसा था जब निशा ने उसे चोरी करते देख लिया तो उसने चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी। उधर, बुधवार की सुबह जब पुलिस को घटना का पता लगा तो संदेह के आधार पर संजू को गिरफ्तार कर लिया गया।

एडीसीपी जसरूप कौर बाठ ने बताया कि आरोपित ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। एडीसीपी ने बताया कि घटना के दौरान अलमारी से पैसे चोरी करते हुए निशा ने संजीव को रंगे हाथों पकड़ लिया था। अपराध छिपाने के लिए आरोपित ने बहन की हत्या कर दी।

उधर, मृतका की मां बबिता देवी ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी निशा पास ही एक संस्थान से बीसीए की पढ़ाई कर रही थी। एक ही मकान के ग्राउंड फ्लोर पर उनका जेठ और पहली मंजिल पर वह अपने परिवार के साथ रहती हैं। जेठ का बेटा संजीव उर्फ संजू भी वहीं बीसीए कर रहा है। दोनों एक ही जगह पर बैठकर अकसर पढ़ाई करते थे। लेकिन परिवार में किसी को पता नहीं था कि संजीव ऑनलाइन जुआ खेलता है।

रोजाना की तरह उनके पति मंगलवार की रात 7 बजे बटाला रोड पर स्थित एक फैक्ट्री में काम करने के लिए चले गए थे। उनके जाने के बाद निशा और वह दोनों घर में अकेले थे। रात 10 बजे संजीव बेटी के साथ पढ़ाई करने के लिए उनके पास आ गया और लाइट नहीं होने के कारण वह लौट भी गया। रात डेढ़ बजे जब वह नींद से जागी तो बेटी के पास जाकर देखा तो उसका शव खून से लथपथ जमीन पर गिरा पड़ा था। घटना के तुरंत बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

भूरीवाले गर्ल्स कॉलेज मानसोवल के बीकॉम तृतीय सेमेस्टर के नतीजे में कालेज में सेजल रही प्रथम

गढ़शंकर । महाराज भूरीवाले गरीबदासी एजुकेशन ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित महाराज ब्रह्म नंद भूरीवाले गरीबदासी राणा गजिंदर चंद गर्ल्स कॉलेज, मानसोवाल का बीकाम. तृतीय सेमेस्टर का परिणाम उत्कृष्ट रहा है। कॉलेज प्राचार्या मैडम गुरशरण...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

विधानसभा उपचुनाव : चब्बेवाल विधानसभा हल्का में भाजपा प्रत्याषी की जीत के लिए कार्यकर्ता कस लें कमर – खन्ना

खन्ना ने हल्का चब्बेवाल में आयोजित बैठक के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में फूंका जोश होशियारपुर 18 नवम्बर :   पंजाब में विधानसभा उपचुनावों के मद्देनज़र भाजपा के पूर्व राज्य सभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने...
article-image
पंजाब

पंचायत चुनाव अगले माह सिंतबर में होंगे : सरकार ने हाईकोर्ट में दे दी जानकारी : नगर निगम व परिषद चुनाव के लिए जवाब मांगी मोहलत

चंडीगढ़ :पंजाब में अगले महीने यानी सितंबर में पंचायत चुनाव होंगे। चुनाव कराने का निर्देश देने की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई के दौरान पंजाब के एडवोकेट जनरल ने हाईकोर्ट को विश्वास...
article-image
पंजाब

युवा वर्ग व आने वाली पीढ़ियों को अपनी संस्कृति से जोड़ना हमारा फर्ज: रमेश अरोड़ा

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : अरोड़ा महासभा होशियारपुर की तरफ से महा शिवरात्रि के उपलक्ष्य में प्रधान रमेश अरोड़ा की अध्यक्षता में धण्टा घर के समीप लंगर लगाया गया व शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर...
Translate »
error: Content is protected !!