भाजपा – कांग्रेस नेताओं की सुरक्षा घटी, Y से हटाकर X कैटेगरी में डाले

by

 पंजाब के भाजपा नेताओं की सुरक्षा में कटौती कर दी गई है। केंद्रीय सरकार ने इन नेताओं की सुरक्षा को Y कैटेगरी से X कैटेगरी में बदल दिया है।  इनमे वो नेता भी शामिल है जो पिछले साल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए थे। इस लिस्ट में कौन- कौन से नेता शामिल है, अभी तक इस बारे में कोई जानकारी सामने आई है। इसके साथ ही इन नेताओं की सुरक्षा में बदलाव किस वजह ने किया गया ये साफ नहीं है।  सूत्रों के अनुसार, पंजाब के भाजपा नेताओं की सुरक्षा में कटौती केंद्रीय गृह-मंत्रालय के आदेशों के बाद की गई है। आदेश के अनुसार राज्य के करीब 40 भाजपा नेताओं की सुरक्षा को घटाया गया है। इन नेताओं की सुरक्षा को Y कैटेगरी से X कैटेगरी में बदल दिया है।

कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल :    पिछले साल पंजाब सरकार की तरफ से नेताओं की सुरक्षा में कटौती की गई थी। जिसके बाद केंद्र सरकार की तरफ से कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए नेताओं को सुरक्षा दी गई थी। अब केंद्र सरकार की तरफ से एक साल के बाद इन नेताओं की सुरक्षा में कटौती का आदेश जारी किया गया हैं।

Y कैटेगरी की सुरक्षा :   Y कैटेगरी की सुरक्षा में व्यक्ति को 1 या 2 कमांडो, पुलिसकर्मियों में 8 सिपाही का सुरक्षा कवच दिया जाता है। इसके अलावा Y कैटेगरी सुरक्षा में दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर यानी (PSO) भी तैनात किए जाते हैं।

X कैटेगरी की सुरक्षा :   X कैटेगरी की सुरक्षा में सिर्फ 2 पुलिसकर्मियों की सुरक्षा प्रदान की जाती है। इसके अलावा एक PSO तैनात किया जाता है। भारत में इस श्रेणी के तहत काफी संख्या में लोगों को सुरक्षा दि जाती है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

बब्बू मान को फोन पर मिली धमकी : सुरक्षा बढ़ाई

मोहाली। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गायक बब्बू मान को धमकी भरा फोन आया है। जिसके बाद पुलिस ने खतरे का अंदेशा लेते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। इसके अलावा...
article-image
पंजाब

विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट व मैडल बांटे : शिरोमणी कमेटी के धार्मिक परीक्षा पास करने वाले

गढ़शंकर। शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा लिए गए धार्मिक परीक्षा पास करने वाले बब्बर अकाली मैमोरियल खालसा कालेज के विद्यार्थियों को प्रिंसीपल डा. बलजीत सिंह द्वारा सर्टिफिकेट व मैडल दिए गए। इस दौरान प्रिंसीपल...
article-image
पंजाब

35 प्रतिशत सब्सिडी, फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने पर दी जाएगी : जीएम जिला उद्योग केंद्र अरुण कुमार

जिला उद्योग केंद्र की ओर से  फैप्रो में पी.एम.एफ.एम.ई स्कीम के अंतर्गत लगागा गया जागरुकता कैंप होशियारपुर, 25 जुलाई: डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल के निर्देशों पर जिला उद्योग केंद्र की ओर से ब्लाक भूंगा...
Translate »
error: Content is protected !!