भाजपा ने कांग्रेस से बागी हुए छह पूर्व विधायकों को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा

by

अजायब सिंह बोपाराय / एएम नाथ : भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने हिमाचल प्रदेश की छह विधानसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के साथ होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस के सभी बागियों को टिकट दिए हैं। धर्मशाला विधानसभा सीट से सुधीर शर्मा, सुजानपुर से राजेंद्र राणा, बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल, गगरेट से चैतन्य शर्मा और कुटलैहड़ से देविंद्र कुमार भुट्टों, लाहौल-स्पीति से रवि ठाकुर,को प्रत्याशी बनाया गया है। जिसके बाद इन सभी छह विधानसभा सीटों पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। इन सीटों पर जीत हार प्रदेश में नए राजनितिक समीकरण तय करेगी।
जिक्रयोग है कि कांग्रेस के छह अयोग्य घोषित बागी और तीन निर्दलीय विधायक ने गत शनिवार को नई दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गए थे । इनको जब भाजपा में शामिल किया गया था तो उस समय केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि अभी तक निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने मंजूर नहीं किए गए हैं। लिहाजा इनकी सीटों पर उपचुनाव कब करवाने है इसका फैसला इस्तीफे मंजूर होने के बाद ही चुनाव आयोग करेगा।
विधानसभा चुनाव 2022 के बाद 68 सदस्यीय राज्य विधानसभा में कांग्रेस के पास 40 एमएलए थे, जबकि भाजपा के पास 25 विधायक थे। तीन सीटों पर निर्दलियों ने कब्जा किया था । पिछले विधानसभा स्तर में वित्त विधेयक पारित करते समय व्हिप जारी करने के बावजूद सदन में मौजूद न होने पर कांग्रेस के छह विधायक अयोग्य घोषित किए गए थे। जिसके बाद निर्दलियों ने भी अपने पदों से इस्तीफे दे दिए हैं। इस्तीफे मंजूर होने के बाद नौ विधायकों के कम होने के बाद विधानसभा में 59 विधायक रह जाएंगे। सूत्रों की माने तो निर्दलियों के इस्तीफों के मंजूर करने का मामला लटकने के चांस ज्यादा है (

 


अजायब सिंह बोपाराय / एएम नाथ : भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने हिमाचल प्रदेश की छह विधानसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के साथ होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस के सभी बागियों को टिकट दिए हैं। धर्मशाला विधानसभा सीट से सुधीर शर्मा, सुजानपुर से राजेंद्र राणा, बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल, गगरेट से चैतन्य शर्मा और कुटलैहड़ से देविंद्र कुमार भुट्टों, लाहौल-स्पीति से रवि ठाकुर,को प्रत्याशी बनाया गया है। जिसके बाद इन सभी छह विधानसभा सीटों पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। इन सीटों पर जीत हार प्रदेश में नए राजनितिक समीकरण तय करेगी।
जिक्रयोग है कि कांग्रेस के छह अयोग्य घोषित बागी और तीन निर्दलीय विधायक ने गत शनिवार को नई दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गए थे । इनको जब भाजपा में शामिल किया गया था तो उस समय केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि अभी तक निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने मंजूर नहीं किए गए हैं। लिहाजा इनकी सीटों पर उपचुनाव कब करवाने है इसका फैसला इस्तीफे मंजूर होने के बाद ही चुनाव आयोग करेगा।
विधानसभा चुनाव 2022 के बाद 68 सदस्यीय राज्य विधानसभा में कांग्रेस के पास 40 एमएलए थे, जबकि भाजपा के पास 25 विधायक थे। तीन सीटों पर निर्दलियों ने कब्जा किया था । पिछले विधानसभा स्तर में वित्त विधेयक पारित करते समय व्हिप जारी करने के बावजूद सदन में मौजूद न होने पर कांग्रेस के छह विधायक अयोग्य घोषित किए गए थे। जिसके बाद निर्दलियों ने भी अपने पदों से इस्तीफे दे दिए हैं। इस्तीफे मंजूर होने के बाद नौ विधायकों के कम होने के बाद विधानसभा में 59 विधायक रह जाएंगे। सूत्रों की माने तो निर्दलियों के इस्तीफों के मंजूर करने का मामला लटकने के चांस ज्यादा है (

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

स्वां वुमन फेडरेशन की कार्यप्रणाली देख प्रभावित हुए डीसी राघव शर्मा

ऊना – उपायुक्त राघव शर्मा ने आज स्वां वुमन फेडरेशन के कार्यालय तथा बढ़ेडा स्थित मसाला प्रसंस्करण संयंत्र का निरीक्षण किया। सबसे पहले वह पुराना होशियारपुर रोड पर सोसाइटी के कार्यालय गए और फेडरनेशन...
article-image
पंजाब

बिजली के टावर पर चढ़कर विरोध कर रहे लाइनमैन से पूर्व मंत्री मजीठिया मिले

मुख्यमंत्री शहीद भगत सिंह के नाम पर युवाओं और समाज के अन्य वर्गो को धोखा न दें : मजीठिया पटियाला: 28सितंबर: शिरोमणी अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने आज बिजली के...
article-image
पंजाब

फतेहगढ़ साहिब में बोलीं प्रियंका गांधीः कहा- भाजपा सरकार में लोगों के जीवन में कोई प्रगति नहीं हो रही

फतेहगढ़ साहिब। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने रविवार को भाजपा नीत केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए पूछा कि यदि देश की अर्थव्यवस्था में तेजी से वृद्धि हो रही है तो लोगों के जीवन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अपना विद्यालय” कार्यक्रम से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार का प्रयास: उपायुक्त ने बॉयज स्कूल का किया निरीक्षण

डीसी का स्पष्ट संदेश: प्रशासनिक हस्तक्षेप से विद्यालय का माहौल नहीं होगा प्रभावित, सहयोगात्मक साझेदारी के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार पर जोर रोहित भदसाली।  बिलासपुर, 22 नवंबर :   हिमाचल प्रदेश के...
Translate »
error: Content is protected !!