भाजपा ने देश को सिर्फ धोखा दिया : देश को बचाने के लिए कांग्रेस को सत्ता में लाना जरूरी – सांसद मनीष तिवारी

by

 

जनसंपर्क मुहिम के तहत गांव भवानीपुर में पब्लिक मीटिंग को किया संबोधितग

गढ़शंकर, 3 मार्च: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने जनसंपर्क मुहिम को आगे बढ़ाते हुए, आज गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र के गांव भवानीपुर में एक पब्लिक मीटिंग को सम्बोधित किया गया। जहां सांसद ने कांग्रेस द्वारा देश के विकास हेतु दिए गए योगदान का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास की राजनीति पर विश्वास करती है। जबकि भाजपा ने देश को सिर्फ धोखा दिया है, जिसने चुनाव के बाद लोगों से किया एक भी वायदा पूरा नहीं किया।

सांसद तिवारी ने कहा कि पार्टी ने हमेशा से देश के विकास को प्राथमिकता दी है। फिर चाहे डा. मनमोहन सिंह की अगुवाई में यूपीए की सरकार हो या फिर राज्य की पिछली कांग्रेस सरकार हो। खासतौर पर राज्य की पिछली कांग्रेस सरकार में लोकसभा क्षेत्र का सर्वपक्षीय विकास हुआ है। जिसमें हलके में नई सड़कों का निर्माण, गांव बल्लोवाल सोंखड़ी में खेतीबाड़ी कालेज खोलना जैसे विकास कार्य शामिल हैं। इसके अलावा, उनकी ओर से कामों के विकास हेतु अपने स्तर पर भी संसदीय कोटे से बहुत सारी ग्रांट जारी की गई है।
सांसद ने केंद्र की जुमलेबाज भाजपा सरकार पर बरसते हुए कहा कि इन लोगों ने देश को धोखे के अलावा कुछ नहीं दिया। भाजपा ने चुनाव के वक्त किसानों को फसलों पर एमएसपी देने, दो करोड़ युवाओं को हर साल नौकरी देने जैसे कई बड़े-बड़े वायदे किए थे। लेकिन इन्होंने एक भी वायदा पूरा नहीं किया। इसके विपरीत केंद्र तीन काले खेती कानून लेकर आया। जिन कानूनों को वापस करवाने हेतु किसानों को करीब डेढ़ साल तक दिल्ली की सीमाओं पर संघर्ष करना पड़ा और लगभग 700 किसान शहीद हुए। इन्होंने आंदोलन खत्म करने एमएसपी लागू करने का वादा किया, लेकिन इनके धोखे के चलते किसान दोबारा संघर्ष की राह पर हैं।
तिवारी ने कहा कि कांग्रेस के केंद्र की सत्ता में आने पर किसानों को फसलों पर एमएसपी दी जाएगी। मनरेगा के तहत दिहाड़ी की दर को बढ़ाने सहित साल के 365 दिन रोजगार की गारंटी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि देश को बचाने के लिए कांग्रेस को सत्ता में लाना जरूरी है।
जहां अन्य के अलावा, लव कुमार गोल्डी पूर्व विधायक, राजिंदर सिंह, जसवीर राणा, प्रेम सिंह इंस्पेक्टर, मक्खन सिंह भी मौजूद रहे।

You may also like

दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मणिमहेश यात्रा पर जा रहे 14 सदस्यीय श्रद्धालुओं के दल पर लैंडस्लाइड : महिलाओं सहित 5 घायल

एएम नाथ। भरमौर (चम्बा). हिमाचल प्रदेश के चंबा में मणिमहेश यात्रा पर जा रहे 14 श्रद्धालुओं का दल भूस्खलन की चपेट में आ गया।  इस दौरान पांच श्रद्धालु घायल हो गए। जिनमें से एक...
पंजाब

साढ़े चार सौ किसानों को आयुष्मान योजना के कार्ड पूर्व विधायक गोल्डी ने किए वितरित

गढ़शंकर: मार्केट कमेटी गढ़शंकर के कार्यालय में साढ़े चार सौ किसानों को काग्रेस के पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने आयुष्मान कार्ड वितरित करते हुए पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने कहा मुख्यमंत्री कैप्टन...
पंजाब

गुरुद्वारा शहीदां डानसीवाल में तीन दिवसीय निशुल्क मैडीकल कैंप लगाया

 गढ़शंकर।  मैडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन पंजाब जिला होशियारपुर के डाक्टर्स साथियों की तरफ से पिछले सालों की भांति इस साल भी गुरुद्वारा शहीदां डानसीवाल में तीन दिवसीय निशुल्क मैडीकल कैंप लगाया गया। कैंप का उद्घाटन...
पंजाब

पंजाब जल संसाधन प्रबंधन चेयरमैन ने निगम में भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन यूनियन नेताओं को दिया

होशियारपुर । पंजाब जल संसाधन प्रबंधन और विकास निगम के संचालन स्टाफ के कर्मचारियों की पंजाब जल संसाधन कर्मचारी यूनियन को बिभाग के चेयरमैन रणजीत सिंह चीमा दुआरा दिए गए समय पर आज कर्मचारियो...
error: Content is protected !!