भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने अपना नामांकन किया दाखिल : पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, सांसद अनुराग ठाकुर रहे मौजूद

by

हमीरपुर, 18 जून । विधानसभा की हमीरपुर सदर सीट पर होने जा रहे विधानसभा उपचुनावों के लिए मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने अपना नामांकन पर दाखिल कर लिया है। इस नामांकन से पूर्व विजय संकल्प रैली व जनसभा का आयोजन किया गया।

इसमे पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, सांसद अनुराग ठाकुर, उपचुनाव प्रभारी रणधीर शर्मा, सह प्रभारी त्रिलोक जंवाल, संयोजक बिहारी लाल, सह संजोयक दलीप ठाकुर, धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा, बड़सर से आईडी लखनपाल, सहित पूर्व विधायक, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता विशेष रूप से मौजूद रहे।

नामांकन से पहले गांधी चौक हमीरपुर पर आयोजित विशाल जनसभा में हजारों लोगों ने एक मुश्त भाजपा को भारी बहुमत से विजय दिलाने का संकल्प लिया। इस दौरान आशीष शर्मा ने कहा कि एकादशी के पावन दिन पर आज नामांकन भरने जा रहा हूँ। उन्होंने अनुराग ठाकुर को भी पांचवीं बार सांसद बनने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि जनसभा में पहुंचे जनसैलाब ने तय कर दिया है कि इस बार हमीरपुर से भाजपा रिकॉर्डतोड़ मतों से विजयी होगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कॉंग्रेस सरकार बनने के बाद बतौर निर्दलीय विधायक सरकार को समर्थन दिया और मुख्यमंत्री का पहला कार्यक्रम भी हमीरपुर में करवाया। लेकिन मुख्यमंत्री ने एक चुने हुए विधायक को दरकिनार किया। हर बार लोगों के कामों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने गया, लेकिन मुख्यमंत्री ने चार चार दिन दफ्तर के बाहर बैठाए रखा पर समय नहीं दिया। क्यों नौ विधायक उन्हें छोड़ कर गये, यह मुख्यमंत्री को सोचना चाहिए व आत्ममंथन करना चाहिए।

उन्होंने देवतुल्य जनता का आभार व्यक्त किया और दोपहर 12:05 बजे नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष डॉ बिंदल, सांसद अनुराग ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा व चुनावों में डट जाने का आह्वान किया। सभी कार्यकर्ताओं ने भाजपा को भारी बहुमत से विजय दिलाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इन तीन उपचुनावों के लिए विलंब किया। अब आशीष शर्मा भाजपा के उम्मीदवार बने है। और इन्हें पहले से ज्यादा मतों के साथ विजयी बनाना सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी हैं कम से कम दो बार डोर टू डोर प्रचार करना है और भाजपा को विजयी बनाना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर फेल हुई है। चुनावों में अधिकारियों कर्मचारियों का दुरूपयोग किया जा रहा है। कॉंग्रेस सरकार प्रदेश के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

भारी भूकंप की परिकल्पना के आधार पर मेगा मॉक एक्सरसाइज आयोजित

उपायुक्त एवं रिस्पांसिबल अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने की अगुवाई पुलिस, होमगार्ड, आपदामित्र, एनसीसी, एनएसएस, स्कॉउट एंड गाइड तथा गैर सरकारी संगठनों के स्वयं सेवकों ने लिया हिस्सा ज़िला में नौ विभिन्न स्थानों पर किया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शिमला के गेयटी थियेटर में जानेमन : DC अनुपम कश्यप ने नाटक के मंचन की तारीफ

शिमला 11 अगस्त – शिमला के गेयटी थियेटर में जानेमन नाटक के मंचन के दौरान उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। नाटक के समापन पर उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि सभी...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

जल्द ही देश कांग्रेस मुक्त हो जाएगा , कांग्रेस नेता सदमे और उलझन में : मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर

मुख्यमंत्री ने ऊना जिला के चिन्तपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में  200 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास किए सराही में लोक निर्माण विभाग का कनिष्ठ अभियन्ता अनुभाग, ग्राम पंचायत सूरी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अल्प अवधि के लिए नियुक्त होंगे सेवानिवृत कानूनगो व पटवारी

एएम नाथ। चंबा, 20 जनवरी : जिला राजस्व अधिकारी  जगदीश चंद्र शर्मा  ने जानकारी  देते हुए बताया कि सेवानिवृत कानूनगो व पटवारियों को पारिश्रमिक के आधार पर अल्प अवधि के लिए पुननिर्युक्त किया जा रहा...
Translate »
error: Content is protected !!