भारतीय टीम द्वारा चौथी बार एशिया कप जीतने से देश का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित हुआ : प्रो. बडूंगर

by

पटियाला, 8 सितंबर : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रोफ़ेसर कृपाल सिंह बडूंगर ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम द्वारा चौथी बार एशियाई कप जीतने पर पूरी भारतीय टीम को बधाई दी और कहा कि इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का गौरव बढ़ा है और देश का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित हुआ है।

उन्होंने पंजाब से ताल्लुक रखने वाली भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पूरी हॉकी टीम को भी बधाई दी और कहा कि पंजाब के ज़्यादातर खिलाड़ी भारतीय हॉकी टीम में खेल रहे हैं, जो पंजाब के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को भी इन खिलाड़ियों को उचित सम्मान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने फ़ाइनल में पाँच बार की चैंपियन, पूर्व चैंपियन दक्षिण कोरिया की टीम को 4-1 से हराकर 8 साल बाद एशिया कप का ख़िताब अपने नाम किया है।
प्रोफेसर बडूंगर ने कहा कि यहीं काफी नहीं है, भारतीय हॉकी टीम का अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई करना बहुत गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि भारतीय हॉकी टीम ने हमेशा खेलों की दुनिया में देश का नाम रोशन किया है और हॉकी टीम ने इससे पहले 2003 में कुआलालंपुर, 2007 में चेन्नई और 2017 में ढाका में एशिया कप जीता था। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को भी अपने संसाधन लगाकर हॉकी को बढ़ावा देने के लिए भरपूर प्रयास करने चाहिए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

अवैध खनन : गढ़शंकर इलाके में हो रही अवैध खनन को लेकर कंडी संघर्ष कमेटी ने डीएफओ को दिया मांगपत्र।

गढ़शंकर, 18 जुलाई : मंगलवार को कंडी संघर्ष कमेटी के नेताओं ने चौधरी अच्छर सिंह बिलड़ो व कामरेड दरशन सिंह मट्टू की अगुवाई में इलाके में हो रही अवैध खनन को लेकर जिला जंगलात...
article-image
पंजाब , समाचार

काले कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब में प्रदर्शन करने के स्थान पर केंद्र पर दबाव बनाया जाए: कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से किसान यूनियनों को अपील

गांव मुखलियाणा में 13.44 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सरकारी कालेज का नींव पत्थर रखा, कालेज का नाम डा. बी.आर. अंबेदकर के नाम पर रखा जाएगा होशियारपु, 13 सितंबर: पंजाब के मुख्य...
Translate »
error: Content is protected !!