एएम नाथ। मंडी : मंडी जिला में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पधर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पधर थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 2 लोगों से 2.244 किलोग्राम चरस बरामद की है। यह कार्रवाई अनिल कटोच (एसएचओ, पधर) और पंकज कटोच (एसआई) के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम द्वारा अंजाम दी गई। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए यह बरामदगी की।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जब्त की गई चरस की मात्रा बड़ी है और इसके पीछे सक्रिय नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।
इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आरोपियों से पूछताछ जारी है, ताकि नशा तस्करी के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।
इस सफलता से मंडी जिला में नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्ती और प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है।
स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए उम्मीद जताई है कि भविष्य में ऐसे अभियान और तेज किए जाएंगे, ताकि युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाया जा सके।
