मजदूर की लगी डेढ़ करोड़ रुपये की लॉटरी : खुशी से ज्यादा डर में है परिवार, घर छोड़ा

by

चंडीगढ़ : पंजाब में लॉटरी जीतने वाले लोग अब कारोबारियों की तरह ही गैंगस्टरों के निशाने पर आ रहे हैं. हाल ही में जयपुर के एक सब्जी बेचने वाले की 11 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी थी. इसके बाद उसे धमकी मिली।

अब पंजाब के फरीदकोट में मजदूरी करने वाले एक परिवार की 1.5 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी. लेकिन अब उन्हें भी गैंगस्टरों से धमकियों का डर सता रहा है. इसकी वजह से मजबूरन वे अपना घर छोड़कर दूसरी जगह छिपकर रह रहे हैं।

फरीदकोट का परिवार जीता 1.5 करोड़

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 1.5 करोड़ रुपये जीतने वाले कपल का नाम नसीब कौर और राम सिंह है. वे फरीदकोट के सैदेके गांव के रहने वाले हैं. राम सिंह आमतौर पर 50 रुपये वाली टिकट लेते थे. लेकिन इस बार उन्होंने 200 रुपये की टिकट लेने के लिए हामी भरी और इस टिकट ने उन्हें करोड़पति बना दिया. उन्हें शुरू में अपनी जीत के बारे में पता नहीं था।

पास के सादिक शहर के लॉटरी बेचने वाले राजू ने 6 दिसंबर को राम सिंह को बार-बार फोन करने की कोशिश की. लेकिन सिंह राजस्थान में थे. उनसे संपर्क नहीं हो पाया. परिवार का पता लगाने के बाद राजू उन्हें टिकट जमा करने के लिए चंडीगढ़ लॉटरी ऑफिस ले गया. मजदूरी करने वाले इस कपल के लिए यह पल ज़िंदगी बदलने वाला था. लेकिन कुछ ही देर बाद उनके लिए यह परेशानी का सबब भी बन गया।

लॉटरी ऑफिस में अधिकारियों ने उन्हें बताया कि पिछले विजेताओं को फिरौती की धमकियां मिली हैं. इसमें जयपुर का वह सब्जी बेचने वाला भी शामिल है. उसने 11 करोड़ रुपये जीते थे. इन चेतावनियों से घबराकर परिवार ने अपना घर छोड़ दिया है. उनके घर पर ताला लग गया है. परिवार ने अपना फोन तक बंद कर दिया है. चिंता के चलते वे कहीं और रहने को मजबूर हैं।

पुलिस ने आश्वासन दिया ;  दूसरी तरफ, फरीदकोट पुलिस ने परिवार से संपर्क करके उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया है. DSP तरलोचन सिंह ने कहा कि अधिकारियों ने परिवार से तब संपर्क किया जब उन्हें पता चला कि परिवार को निशाना बनाए जाने का डर है।

उन्होंने कहा कि नसीब कौर ने 1.5 करोड़ रुपये जीते हैं. परिवार को डर है कि कोई उन्हें धमकी दे सकता है. पुलिस ने उनसे बात की और उन्हें बताया कि उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है. अगर उन्हें ऐसा कोई कॉल आता है तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें. पुलिस उनके साथ है. SHO भी परिवार से मिले हैं।

एक चिंताजनक पैटर्न :   पिछली घटनाओं को देखते हुए परिवार का डर जायज मालूम होता है. अधिकारियों के मुताबिक, 11 करोड़ रुपये की लॉटरी जीतने वाले जयपुर के सब्जी बेचने वाले अमित कुमार को अब तक फिरौती के कॉल आ रहे हैं।

पंजाब स्टेट लॉटरी के एक अधिकारी ने बताया कि अमित इतना डरा हुआ है कि वह यह बताने से भी डर रहा है कि उसे कौन धमकी दे रहा है. वह अपने घर से बाहर निकलने से बच रहा है. वो औपचारिकताएं पूरी करने के लिए चंडीगढ़ जाने से भी हिचकिचा रहा है।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

मांगे उधार दिए हुए 1200 रुपये तो उतार दिया मौत के घाट – रात को इकट्ठे बैठकर पी थी शराब

लुधियाना। पंजाब के लुधियाना जिले के झांबेवाल गांव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दोस्त ने अपने दूसरे दोस्ती की हत्या कर दी है। दोस्त को दिए 1200 रुपये...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा

I.N.D.I.A गठबंधन में खींचतान बढ़ सकती, 188 सीटों पर शेयरिंग पर फंसा हुया पेच : सबसे बड़ी मुश्किल पंजाब, दिल्ली, यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे बड़े राज्यों में होने वाली

नई दिल्ली  :  राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद अब I.N.D.I.A गठबंधन में खींचतान बढ़ सकती है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि कौन कितनी सीटों पर राजी होगा।...
article-image
पंजाब

कंडी संघर्ष कमेटी ने गढ़शंकर-नंगल सड़क निर्माण की मांग को लेकर धरना दिया

गढ़शंकर: कंडी संघर्ष कमेटी ने आज गढ़शंकर से नंगल तक मुख्य मार्ग की खस्ता हालत को लेकर नंगल रोड एवं ट्रक यूनियन के पास धरना दिया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

जयराम ठाकुर ने दौड़कर पार की सड़क : मंडी में लैंडस्लाइड से बाल-बाल बचे पूर्व सीएम… जयराम ठाकुर का काफिला आने से पहले लैंडस्लाइड

एएम नाथ। मंडी : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लैंडस्लाइड की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। यह...
Translate »
error: Content is protected !!