मजबूत लोकतंत्र का हिस्सा बनने के लिए वोटर बनना जरुरी : निकास कुमार

by

स्वामी सर्वानंद गिरी रीजनल सैंटर पंजाब यूनिवर्सिटी में मनाया गया जिला स्तरीय राष्ट्रीय वोटर दिवस समागम

नए मतदाताओं को दिए मतदाता पहचान पत्र दिए व युवा मतदाताओं को किया सम्मानित
होशियारपुर, 25 जनवरी: अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) निकास कुमार ने कहा कि लोकतंत्र का हिस्सा बनने के लिए वोटर बनना जरुरी है और मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे शनिवार स्वामी सर्वानंद गिरी रीजनल सैंटर पंजाब यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय वोटर दिवस के जिला स्तरीय समागम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ एस.डी.एम. होशियारपुर संजीव शर्मा भी मौजूद थे। इस मौके पर रीजनल सैंटर के डायरेक्टर डा. एच.एस. बैंस ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में स्कूलों व कालेजों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, कविता व नाटक के माध्यम से भारत के मजबूत लोकतंत्र और वोट की महत्ता के बारे में बताया। उन्होंने जिला वासियों को राष्ट्रीय वोटर दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आगामी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और इसे सफल बनाने में मतदाताओं की भूमिका अहम रही है। उन्होंने कहा कि युवा मतदाताओं को अपना मतदान करने के साथ-साथ दूसरों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करना चाहिए क्योंकि वोट का अधिकार बहुत महत्वपूर्ण अधिकार है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के त्यौहार में हम सबकी भागीदारी होनी बहुत जरूरी है और हमें बिना किसी लालच में आए अपने विवेक के आधार पर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय वोटर दिवस पर मुख्य निर्वाचन कमिश्नर राजीव कुमार

की ओर से जारी संदेश भी प्रोजैक्टर के माध्यम से दिखाया गया।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने इस दौरान चुनाव प्रक्रिया में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देते कहां की वे सारा वर्ष वोट बनाने के काम में लगे रहते हैं तथा चुनाव आने पर उसे पूरी तनदही से करवाते हैं। इस मौके पर उन्होंने नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र दिए तथा युवा मतदाताओं को सम्मानित किया। इससे पहले उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को राष्ट्रीय वोटर दिवस के अवसर पर शपथ भी दिलाई।
निकास कुमार ने इस दौरान एस.डी.एम गढ़शंकर हरबंस सिंह को बेस्ट ई.आर.ओ,  सहायक प्रोफेसर पी.यू.एस.एस.जी.आर.सी विनय कुमार अरोड़ा को बेस्ट नोडल अधिकारी फॉर कालेजिज व विधान सभा क्षेत्र गढ़शंकर के बी.एल.ओ योगराज को बेस्ट बी.एल.ओ के तौर पर सम्मानित किया। इसके अलावा चुनाव प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाने वाले अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने क्विज, स्लोगन, स्पीच, निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। इस दौरान वोटर जागरुकता संबंधी नुक्कड़ नाटक, गीत, भांड कला, वार गायन, बोलियां, भंगड़ा व गिद्दा का भी प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर डीडीएफ ज़ोया सिद्दीकी, जिला शिक्षा अधिकारी (से) ललिता अरोड़ा, स्वीप जिला नोडल अधिकारी अंकुर शर्मा, तहसीलदार चुनाव सर्बजीत सिंह, सचिव ज़िला रेड क्रॉस सोसायटी मंगेश सूद, ज़िला भाषा अधिकारी डॉ. जसवंत राय, चुनाव कानूनगो दीपक कुमार, हरप्रीत कौर, लखबीर सिंह, मेघा मेहता, प्रिंसिपल शैलेंद्र ठाकुर, प्रिंसिपल राकेश कुमार के अलावा अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।
कैप्शन:-
1. स्वामी सर्वानंद गिरी रीजनल सैंटर पंजाब यूनिवर्सिटी में आयोजित राष्ट्रीय वोटर दिवस पर आयोजित समागम में सेल्फी पॉइंट पर फ़ोटो करवाते अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) निकास कुमार।
2. राष्ट्रीय वोटर दिवस पर आयोजित समागम में दीप प्रज्वलित करते अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) निकास कुमार व अन्य गणमान्य।
3. राष्ट्रीय वोटर दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) निकास कुमार।
4. राष्ट्रीय वोटर दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित करते अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) निकास कुमार।
5. राष्ट्रीय वोटर दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम होशियारपुर  संजीव शर्मा को सम्मानित करते अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) निकास कुमार।
6. राष्ट्रीय वोटर दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में डीईओ ललिता अरोड़ा को सम्मानित करते अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) निकास कुमार।
7. राष्ट्रीय वोटर दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में आयोजित समागम में प्रस्तुति देते विद्यार्थी।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

फूड बिजनेस आपरेटर( हर छोटे से बड़े) के लिए रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस अनिवार्य : 4 सर्विलेंस व 7 इनफोर्समेंट सैंपल लेकर फूड टैस्टिंग लेबोरेट्री खरड़ में जांच के लिए भेजे

जिले में सख्ती से लागू किया जाएगा फूड सेफ्टी व स्टैंडर्ड एक्ट-2006 होशियारपुर, 29 मई: डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल के निर्देशों पर जिले में लोगों को मिलावट मुक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के लिए...
article-image
पंजाब

गढ़शंकर में बरतन स्टोर को आग लगने से लाखों का नुकसान 

गढ़शंकर  : गत रात्रि गढ़शंकर शहर के मुख्य बाजार में एक बरतन की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। दमकल गाड़ी ने पहुंच कर आग पर काबू पाया किंतु तब...
article-image
पंजाब

From ‘War Against Drugs’ to

Daljeet Ajnoha l Hoshiarpur : May 26 : In an in-depth and exclusive conversation with Hoshiarpur MLA Brahm Shankar Jimpa, several key issues were discussed, ranging from Punjab’s ongoing ‘War Against Drugs’ campaign to...
Translate »
error: Content is protected !!