मन की बात की बजाय अब जन की बात करें प्रधानमंत्री मोदी:दीवान

by

लुधियाना   : पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोरोना महामारी के चलते दिनों-दिन गंभीर हो रहे देश के हालातों के मद्देनजर मन की बात करने की बजाय अब जन की बात करने की अपील की है।

यहां जारी एक बयान में पवन दीवान ने कहा कि देश के हालात कोरोना महामारी से दिनों-दिन गंभीर हो रहे हैं। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन की बात करने की बजाय मन की बात में व्यस्त हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निंदा करते हुए कहा कि एक तरफ देश में ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीज दम तोड़ रहे हैं, जिसे वह अपने देशवासियों को भुलाकर पहले ही विदेशों में बेच चुके हैं। दूसरी ओर, ऑक्सीजन के नए प्लांट अधिकतर गुजरात में ही लगाए जा रहे हैं, जो साफ तौर पर अन्य राज्यों से पक्षपात की उदाहरण है।

उन्होंने सवाल किया कि देश की अधिकतर संपत्तियों को बेचने के बाद प्रधानमंत्री अब और क्या-क्या बेचेंगे? क्या प्रधानमंत्री के लिए देश के आम लोग अहमियत नहीं रखते?  यदि ऐसा होता तो वह देश की ऑक्सीजन को विदेशों में ना बेचते और  ऑक्सीजन के नए प्लांटों को स्थापित करने के मामले में भी अन्य राज्यों से पक्षपात ना करते।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए पंजाब सरकार वचनबद्ध: ब्रम शंकर जिंपा

होशियारपुर, 14 अक्टूबर: कैबिनेट मंत्री श्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि प्रदेश में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए पंजाब सरकार वचनबद्ध है, यही कारण है कि पंजाब में ‘खेडां वतन पंजाब...
article-image
पंजाब

गुरसिमर सिंह ने वीरवार को एसडीएम नूरपुर के रूप में कार्यभार लिया संभाल

नूरपुर : 2020 बैच के आईएएस अधिकारी गुरसिमर सिंह ने वीरवार को एसडीएम नूरपुर के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले वह जिला ऊना में सहायक आयुक्त के पद पर कार्यरत थे।...
article-image
पंजाब

पावरकॉम पेंशनर एसोसिएशन की बैठक आयोजित 

गढ़शंकर, 5 अगस्त : पावरकाॅम    पेंशनर एसोसिएशन मंडल गढ़शंकर की मासिक बैठक इंजीनियर कमलदेव की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान मुख्य वक्ता कुलविंदर सिंह अटवाल सर्किल अध्यक्ष नवांशहर, अश्विनी कुमार सर्कल सचिव नवांशहर, ...
article-image
पंजाब

तीक्ष्ण सूद ने संस्था सवेरा की मांग पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी नड्डा को होशियारपुर में डे केयर कैंसर सेंटर खोलने के लिए लिखा पत्र …कहा: दो-दो बार नींव पत्थर भी लगे परन्तु होशियारपुर में नहीं शुरू कैंसर अस्पताल :

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  समाज सेवी संस्था सवेरा के संजोयक डॉ. अजय बंगा द्वारा पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद को पत्र देकर होशियारपुर में डे केयर कैंसर सेंटर खोलने की मांग की हैं। श्री सूद द्वारा...
Translate »
error: Content is protected !!