मामले की गहराई से जांच कर रहे : एसएचओ जयपाल
माहिलपुर/दलजीत अजनोहा : पुलिस थाना माहिलपुर की पुलिस की ओर से ज्योति जोशी पुत्र हरबंस लाल निवासी नूरपुर ब्राह्मणा के वयानों पर दो लोगों के खिलाफ धारा103(1),115(2) और 3(5) के अंतर्गत मामला दर्ज किया
पुलिस से प्राप्त जानकारी मुताबिक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जय पाल ने बताया के बह छोटे हाथी (टेम्पो) चलाता है और उसका बेटा माहिलपुर में टैक्सी चलाता है और 21 अगस्त को अमनदीप सिंह उर्फ आर दीप सिंह पुत्र ज्ञान चंद निवासी कैंडोवल के चाचे/ताए के पुत्र जीती और जतिंदर ने माहिलपुर से एक लक्ड का टेबल ,और टायलो के कुछ डब्बे और कबाड़ का समान मेरी गाड़ी में लोड करवा दिए और उसे बेचने इकलाश अली पुत्र बच्चन शाह निवासी चंदेली चले गए बही अमनदीप सिंह ने आकर मुझे कहा के तेने मेरा समान अपनी गाड़ी में लोड क्यों किया और मेरे साथ विवाद किया और मुझे थाना माहिलपुर अमनदीप और इकलाश ले आए यहां कोई शिकायत मेरे खिलाफ नहीं दी और मेरा लड़का मोहित जोशी मुझे थाने से ले आया
उसके बाद उसे उसके बेटे मोहित जोशी का फोन आया के मुझे 4 बजे जोशी इंटरप्राइजेज के सामने अमनदीप और इकलाश ने बुलाया है और दोनों ने उससे झगड़ा किया जिसके दौरान इकलाश अली ने उसे पकड़ लिया और अमनदीप सिंह ने उसके सर पर कड़े से बार किया जिससे वह घायल हो गया और हमलावरों से बचकर भाग गया सिविल हस्पताल में अपना उपचार करवाया और उसे घर ले गया और आज प्रातः करीब 7/30 बजे उसके स्वास्थ ज्यादा खराब हो गया जिसे में उपचार के लिए सिविल हस्पताल लाया यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
इन वियानो के आधार पर पुलिस की विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज कर लिया गया
इस संबंध में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जय पाल ने बताया के बह इस मामले की गहराई से जांच कर रहे है