महाकुंभ खत्म होने के बाद हुआ सबसे बड़ा खुलासा : लाशें बिछाने आया था आतंकी – यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस की सयुंक्त करवाई में आतंकी

by
यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दोनों टीमों ने संयुक्त अभियान चलाकर गुरुवार सुबह करीब 3.20 बजे कौशांबी जिले से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के एक सक्रिय आतंकी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आतंकी के पास से 3 हैंड ग्रेनेड, 2 डेटोनेटर, एक विदेशी पिस्टल और 13 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। उसकी पहचान पंजाब के अमृतसर के रमदास इलाके के कुरलियान गांव निवासी संदिग्ध आतंकी लाजर मसीह के रूप में हुई है। गिरफ्तार आतंकी महाकुंभ में गड़बड़ी फैलाने की फिराक में था। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी।
क्यों नमक को कहा जाता है रामरस? क्या है आखिर इसके पीछे छिपी वो भावनात्मक कहानी!
क्या बोले यूपी डीजीपी?
पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने गिरफ्तार आतंकी के बारे में कई बड़े खुलासे किए। उन्होंने बताया कि आतंकी लजार लगातार आईएसआई के संपर्क में था। पाकिस्तान में बैठे कुछ हैंडलर उसे लगातार ड्रोन, गोला-बारूद और हथियार भेज रहे थे। डीजीपी ने बताया कि आतंकी लजार प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में बड़ी आतंकी घटना करना चाहता था। इसके अलावा आतंकी पाकिस्तान से अपने साथ कई विस्फोटक हथियार भी लाया था। महाकुंभ में आतंकी साजिश रचने के बाद लजार पुर्तगाल भागने की फिराक में था। डीजीपी ने बताया कि महाकुंभ में आतंकी घटना करने के लिए उसने कौशांबी, लखनऊ और कानपुर में रहकर प्लान भी तैयार किया था। पुलिस को आतंकी घटना की जानकारी मिली तो सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस की कार्रवाई में बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी लजार मसीह को कौशांबी से गिरफ्तार किया गया। बता दें कि पिछले साल 23 दिसंबर को यूपी के पीलीभीत में तीन आतंकी मारे गए थे। इनके पास से हथियार भी बरामद हुए थे।
गिरफ्तार हुए आतंकी के पास से क्या-क्या मिला?
अपर पुलिस महानिदेशक (यूपी स्पेशल टास्क फोर्स, कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि पंजाब के अमृतसर के कुर्लियान गांव का रहने वाला मसीह कथित तौर पर बीकेआई के जर्मन मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी से जुड़ा है और वह पाकिस्तान स्थित आईएसआई के गुर्गों के सीधे संपर्क में भी था। ऑपरेशन के दौरान यूपी एसटीएफ ने तीन सक्रिय हैंड ग्रेनेड समेत विस्फोटक और अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया। इसके अलावा दो सक्रिय डेटोनेटर। एक विदेशी निर्मित नोरिंको एम-54 टोकरेव पिस्तौल (7.62 एमएम)। तेरह विदेशी निर्मित कारतूस (7.62×25 एमएम)। सफेद रंग का विस्फोटक पाउडर। गाजियाबाद के पते वाला आधार कार्ड। बिना सिम कार्ड वाला मोबाइल फोन भी बरामद किया गया।

You may also like

दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा

दिल्ली और पंजाब की सत्ता में पार्टी के आने के बाद अब लोकसभा चुनावों के बाद अब अगला बड़ा मुकाबला हरियाणा में होगा – केजरीवाल

नई दिल्ली :  आम आदमी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है। आप विपक्षी दलों के इंडिया अलायंस में शामिल है। दिल्ली के सीएम और आप संयोजक...
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

बहुत बड़ी साजिश का शिकार हुए विक्रमादित्य सिंह: जयराम ठाकुर

  एएम नाथ। मंडी ,: पूर्व मुख्यमंत्री एवम नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के लिए नाचन के चैलचौक और बल्ह के रिवालसर में रोड शो के बाद जनसभा में कांग्रेस पर...
पंजाब

संत बाबा ज्वाला सिंह और भाई शोभा सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू

 होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : स्पोर्ट्स क्लब दर्शन सिंह कैनेडियन गांव लंगेरी द्वारा संत बाबा ज्वाला सिंह व भाई शोभा सिंह की याद में 45वें फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन अध्यक्ष कुलवंत सिंह संघा इंग्लैंड की देखरेख में...
पंजाब

कैबिनेट मंत्री ने 16 क्लीनिकल सहायकों को दिए नियुक्ति पत्र : सिविल अस्पताल का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं की भी समीक्षा की

होशियारपुर, 09 अक्टूबर: कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में आम आदमी क्लीनिकों के माध्यम से पंजाब में स्वास्थ्य क्रांति की नींव रखी...
error: Content is protected !!