लुधियाना : जवाहर कैंप में उस समय दहशत का माहौल बन गया जब आज सुबह 10 बजे के करीब कमरे में से बुजुर्ग महिला का शव मिला। रक्त रंजित शव देखकर ऐसा प्रतीत था कि जैसे कि महिला की बेरहमी के साथ हत्या की गई है। महिला की बाएं आंख पर चोट के गहरे निशान थे। सूचना के बाद थाना डिवीजन नंबर पांच की पुलिस मौके पर पहुंची तथा फर्श पर पड़े शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका की शिनाख्त जवाहर नगर कैंप की रहने वाली बिमला देवी (60 वर्ष) के रुप में हुई है। यह बिमला देवी पिछले 10 साल से अपने मकान में अकेली ही रह रही थी। मंगलवार सुबह 10 बजे तक भी बिमला देवी जब कमरे से बाहर नहीं आई तो पड़ोस में रहने वाली बुजुर्ग महिला ने कमरे झांका, तो खून से लथपथ पड़ी बिमला देवी को देखकर उसने शोर मचाया। पुलिस का यह भी कहना है कि रात्रि समय महिला सोते समय करवट लेते समय नीचे गिर गई होगी। फिलहाल इस सारे मामले की पड़ताल की जा रही है। थाना डिवीजन पांच के प्रभारी के मुताबिक महिला के पति की 10 साल पहले मौत हो चुकी है। पुलिस ने महिला के जालंधर रहते मायके वालों को सूचित कर दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के मुताबिक ही पता चल सकेगा कि यह मामला हत्या से जुड़ा है अथवा महज एक हादसा।