महिला बैंक कर्मी की संदिग्ध मौत : परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

by
एएम नाथ। नादौन  : नादौन उपमंडल के सेरा गांव में एक महिला बैंक कर्मी की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतका एक किराए के कमरे में अकेली रह रही थी और पुलिस द्वारा इसे आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है।
हालांकि, मृतका के परिजनों ने इस दावे को खारिज करते हुए इसे सुनियोजित हत्या करार दिया है। मृतका के माता-पिता धर्मचंद और सुरेशना देवी ने मंगलवार को जिला मुख्यालय में मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि उनकी बेटी अपने पति से अलग रह रही थी और गुजारा भत्ता न मिलने को लेकर कोर्ट में केस चल रहा था।
उन्होंने आरोप लगाया कि घटना से एक दिन पहले कुछ अज्ञात लोग उनकी बेटी के कमरे में आए थे और उससे झगड़ा किया था। इसके बाद अगले दिन उसकी मौत की सूचना मिली। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी मानसिक रूप से मजबूत थी और आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकती थी।
परिवार ने पुलिस द्वारा बरामद सुसाइड नोट को भी संदिग्ध बताया है और कहा कि उसमें लिखावट उनकी बेटी की नहीं है। मृतका के भाई बलविंदर और बहनों माया, वंदना व ज्योति ने जिला प्रशासन और एसपी हमीरपुर से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और सीबीआई या किसी उच्च स्तरीय एजेंसी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जाए।
उनका आरोप है कि पुलिस साक्ष्यों की अनदेखी कर रही है और मामले को आत्महत्या का रंग देने की कोशिश कर रही है। इस संदर्भ में जब जिला पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि परिजनों की शिकायत मिल चुकी है और पुलिस निष्पक्ष जांच के लिए प्रतिबद्ध है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

नदी-नालों में प्रदूषण, अवैध डंपिंग और अवैध खनन को रोकने के लिए सभी संबंधित अधिकारी कदम उठाएं, दोषियों के खिलाफ करें कार्रवाई : अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल

धर्मशाला, 28 जून। अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल ने कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल तथा उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना के लिए सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग के कार्यों के प्रति जिम्मेदार रहें तथा सम्बन्धित...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

158 लड़के और 141 लड़कियों के साथ रेप करने वाला फ्रेंच डॉक्टर,अपनी भतीजी तक को नहीं था छोड़ा

फ्रांस में एक मशहूर डॉक्टर को अब 20 साल की सजा सुनाई गई है। यह 20 साल की सजा उस डॉक्टर को 299 बच्चों से रेप करने के लिए मिली है। जिसमें लड़के से...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

राज्यपाल के “अभिभाषण” के साथ हिमाचल विधानसभा से जानें “व्यवस्था परिवर्तन” के एक साल की “हाईलाइट”

एएम नाथ। शिमला :    हिमाचल प्रदेश की चौदहवीं विधानसभा का पांचवां तथा वर्तमान सरकार का दूसरा बजट सत्र बुधवार को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। राज्यपाल के विधानसभा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

माहवारी से संबंधित  प्रचलित  गलत भ्रांतियां  को  दूर करने के लिए जानकारी एवं जागरूकता  गतिविधियां महत्वपूर्ण  : ज़िला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को कार्य योजना तैयार करने के DC मुकेश रेपसवाल ने दिए निर्देश

अपराजिता  मैं  चंबा की” कार्यक्रम के तहत  कार्यशाला आयोजित एएम नाथ। चंबा, 9 सितंबर : उपायुक्त मुकेश  रेपसवाल की अध्यक्षता में आज “अपराजिता  मैं  चंबा की” कार्यक्रम के तहत  किशोरियों एवं महिलाओं में माहवारी...
Translate »
error: Content is protected !!