महिला सिपाही के लिए काल बन गई ससुराल : 23 फरवरी को हुई थी शादी…अब इस हाल में मिली लाश – कांप गए घरवाले

by
मथुरा के नौहझील के गांव अनरदागढ़ी में नवविवाहित महिला पुलिसकर्मी शुक्रवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने छह लोगों पर दहेज हत्या केस दर्ज कर लिया है।
23 फरवरी को हुई थी शादी :  पुलिस के अनुसार, जनपद अलीगढ़ के थाना गोंडा के गांव ढांटौली निवासी भगवत की पुत्री व 2018 बैच की महिला कांस्टेबल वंदना (25) एसएसपी कार्यालय बिजनौर में तैनात थीं। उनकी शादी 23 फरवरी को नौहझील क्षेत्र की ग्राम पंचायत रायपुर के गांव अनरदागढ़ी निवासी अरविंद (25) के साथ हुई थी। अरविंद भी एसएसएफ में कांस्टेबल हैं। वर्तमान में उनकी ड्यूटी नोएडा मेट्रो स्टेशन पर है। पति-पत्नी में कुछ वक्त से मतभेद चल रहा था।
कमरे में फंदे पर लटकी मिली लाश :  शुक्रवार दोपहर महिला पुलिसकर्मी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के ऊपर बने अपने कमरे में फंदे से लटका मिला। परिजनों ने यह सूचना पुलिस व मायके पक्ष के लोगों को दी। सूचना पर सीओ गुंजन सिंह, थाना प्रभारी रवि त्यागी, उपनिरीक्षक विनीत कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंचे। फाॅरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। भाई सुबोध कुमार ने 10 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर बहन की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। सीओ मांट गुंजन सिंह ने बताया कि मृत महिला के भाई की तहरीर पर पति अरविंद,सास अनीता देवी, ससुर गजेंद्र सिंह, ननद शिवानी, देवर अनुज व ममिया ससुर योगेंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
दोनों में था आपसी विवाद
वंदना बृहस्पतिवार को ही छुट्टी से पहले अपने गांव ढांटौली पहुंची और शाम को उनका भाई ससुराल अनरदागढ़ी छोड़कर गया। चर्चा है कि वहीं परिजन ने आपसी मतभेद सुलझाने के उद्देश्य से अरविंद को फोन कर बुलाया, वह रात लगभग 11 बजे घर पहुंचे। सुबह से दोनों में फिर अनबन हुई और दोपहर को वंदना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

छात्रों को युवा और विरासत मेले के दौरान बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए किया पुरस्कृत : महंत राम प्रकाश दास राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ा के छात्रों ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ द्वारा आयोजित होशियारपुर जोन बी यूथ एंड हेरिटेज फेयर के दौरान किया शानदार प्रदर्शन

तलवाड़ा ( राकेश शर्मा)  : महंत राम प्रकाश दास राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ा के प्रिसिंपल गुरमीत सिंह एवं युवा कल्याण विभाग के अध्यक्ष प्रो दलविंदर पाल सिंह की अध्यक्षता मे पुरस्कार वितरण समारोह का आआयोजन किया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विधायक संजय रत्न ने पुरस्कृत किए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डोला खरियाना के होनहार

राकेश शर्मा : जवालामुखी /तलवाड़ा :  विधायक संजय रत्न ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डोला खरियाना के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि शिरकत की।  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डोला खरियाना के अध्यापक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

25 तक बंद रहेगा हमीरपुर-अणु मुख्य मार्ग

हमीरपुर 16 दिसंबर। जिला मुख्यालय से अणु की ओर जाने वाली मुख्य सड़क के मरम्मत कार्य के चलते इस मार्ग पर मृदुल चौक से अणु शिव मंदिर तक वाहनों की आवाजाही 17 से 25...
article-image
पंजाब

उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने घरेलू व कृषि सैक्टर को जरुरी बिजली सप्लाई देने की वचनबद्धता दोहराई

बिजली का तर्कसंगत प्रयोग सहित घरेलू उपभोक्ताओं को ए.सी का कम प्रयोग करने की अपील पावरकाम के अधिकारियों को 2 बजे के बाद घरेलू व औद्योगिक उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनने व तुरंत उचित हल...
Translate »
error: Content is protected !!