मानवता के सेवा में अमूल्य योगदान दे रहे हैं रक्तदान कैंप: जय किशन रोढ़ी

by

गढ़शंकर।
डिप्टी स्पीकर पंजाब विधान सभा श्री जय किशन सिंह रोढ़ी ने कहा कि रक्तदान कैंप मानवता की सेवा में अमूल्य योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है जो कि किसी जरुरतमंद को नया जीवन प्रदान करता है। वे आज गांव हवेली में श्री गुरु रविदास प्रबंधक कमेटी व गांव लल्लियां के तपस्थान तीर्थयाणा में सोनी परिवार की ओर से लगाए गए रक्तदान कैंप को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि हमारे नौजवान रक्तदान कैंप जैसे आयोजनों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं जो कि सही मायने में सच्ची समाज सेवा है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से जहां नौजवानों की समाज व देश के प्रति जिम्मेदारी बढ़ती है वहीं वह नशे से दूर रहते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे रक्तदान कैंप सभी गांवों में होने चाहिए।
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि हमारा जीवन मानवता की सेवा में समर्पित होना चाहिए और रक्तदान कर मानवता की सेवा में अपना योगदान डाला जा सकता है। उन्होंने रक्तदानियों को सम्मानित करते हुए भविष्य में भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौर में लोगों की ओर से किए गए रक्तदान ने कई अनमोल जिंदगियों को बचाया है। उन्होंने संस्था के पदाधिकारियों को भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करवाने के लिए प्रेरित किया।
श्री जय किशन सिंह रोढ़ी ने कहा कि इस दौरान उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान के साथ-साथ शरीद दान जरुर करें ताकि हमारे जाने के बाद हमारे शरीर के अंग किसी जरुरतमंद के काम आ सके। सोनी परिवार की ओर से लगाए गए रक्तदान कैंप में उन्होंने शहीद-ए-आज़म स. भगत सिंह हरियावल लहर के अंर्तगत लोगों को पौधे भी वितरित किए और पर्यावरण सरंक्षण के लिए लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर तहसीलदार श्री तपन भनोट, सनी, डा. हरविंदर सिंह, गुलशन, रविंदर सिंह के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।
फोटो: डिप्टी स्पीकर पंजाब विधान सभा श्री जय किशन सिंह रोढ़ी गांव हवेली में श्री गुरु रविदास प्रबंधक कमेटी की ओर से आयोजित रक्तदान कैंप में रक्तदानियों को सम्मानित करते हुए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

हाथ-पैर बेड़ियों से बंधे रहते थे-बाथरूम जाते समय भी : भारतीय अवैध अप्रवासियों को पिछली बार से भी बदतर हाल में लाया गया भारत : सुन खौल जाएगा खून

अमेरिका लगातार अपने देश में मौजूद अवैध अप्रवासियों को वापस भेज रहा है. भारत से भी अवैध अप्रवासियों को विमानों में भरकर वापस भेजा जा रहा है। तमाम विरोध के बावजूद पिछली बार की...
article-image
पंजाब

दुनिया को अलविदा कह चुके अपनों को याद में हर वर्ष खूनदान कैंप लगाने चाहिए और पिता की शादी की एनीवर्सरी पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाने  चाहिए – डा. अजय बग्गा

सवेरा द्वारा वर्ष 2024 दौरान राष्टीय एकता के लिए नई किस्म की खूनदान मुहिंम शुरू की जा रही, हर महीने पांच ब्यक्ति पंजाब से दूसरे प्रदेशों में जाएगें खूनदान करने गढ़शंकर : अस्पतालों में...
article-image
पंजाब , समाचार

भगवंत मान द्वारा पंजाबी यूनिवर्सिटी को कर्ज मुक्त करने की गारंटी, उच्च शिक्षा के इस प्रतिष्ठित संस्थान के असल गौरव को बहाल करने का वादा

पंजाबी फिल्म एंड टीवी एक्टर्स एसोसिएशन और यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय समारोह के अंतिम दिन फि़ल्म और टी.वी. जगत की विभिन्न शख़्िसयतों का सम्मान पटियाला  :  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज...
Translate »
error: Content is protected !!