मानसून की तैयारियों पर एसडीएम डॉ. निधि पटेल ने बैठक में अधिकारियों को आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों को लेकर दिए निर्देश

by

ऊना: आगामी मानसून के दौरान अत्याधिक वर्षा तथा अन्य किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों के संबंध में आज एसडीएम ऊना डॉ. निधि पटेल की अध्यक्षता में एक बैठक हुई।
बैठक में एसडीएम ने कहा कि इस महीने के अंत तक मानसून के हिमाचल पहुंचने की संभावना है और ऐसे में विभागों को समय रहते सभी तैयारियां पूरी कर लेनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अनिवार्य मशीनरी का निरीक्षण करने और दुरूस्त करने के अलावा फील्ड में जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग और नगर परिषद के अधिकारियों को नदी नालों की सफाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए, ताकि बरसात के समय पर नदी-नालों में जल ठहराव की समस्या का सामना न करना पडे। उन्होंने आईपीएच विभाग को प्राथमिकता के आधार पर पेयजल योजनाओं के रख-रखाव व क्लोरीनेशन करने के निर्देश भी दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने विद्युत विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग और स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
उन्होंने सभी विभागों को अधीनस्थ अधिकारियों को आपदा से निपटने के लिए कमेटी का गठन कर और दूरभाष नंबर सूची तैयार कर एसडीएम कार्यालय को प्रस्तुत करने को कहा, ताकि किसी भी आपात स्थिति में उनसे संपर्क किया जा सके। उन्होंने शहरी निकायों तथा विकास खंड अधिकारी ऊना को पंचायत स्तर पर लोगों को बरसात के दौरान सचेत रहने के आदेश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश देते हए कहा कि स्वां नदी के किनारे रहने वाले लोगों को हटाया जाए और बरसात के दिनों में स्वां नदी के किनारे न जाने दिया जाए।
इस अवसर पर सहायक निदेशक पशु पालन सुरेश धीमान, एसएचओ सरबजीत सिंह, रेंज फोरेस्ट ऑफिसर संजीव कुमार, एसएमएस एसएस चंदेल, बीएमओ बसदेहड़ा बीके धीमान, नायब तहसीलदार मैहतपुर-बसदेहड़ा राजन शर्मा, संजय कुमार, कार्यकारी अधिकारी मैहतपुर वर्षा चौधरी, सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

आपको शहीद मान लिया हैँ आप अनशन खोल ले – खाप नेताओं खापो नें डल्लेवाल से किया आग्रह

चंडीगढ़ । किसान आंदोलन अब भी शांत नहीं हुआ है। लगातार किसानों को लेकर कोई न कोई खबर सामने आती रहती है। वहीँ अब किसान आंदोलन के चलते चंडीगढ़ के किसान भवन में हरियाणा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पति से झगड़े के बाद पत्नी ने जहर खाया – इलाज के दौरान मौत

हमीरपुर :  भरुआ सुमेरपुर कस्बे के वार्ड संख्या एक लखनापुरवा में सुबह पति से झगड़े के बाद पत्नी ने जहर खा लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम अंतिम...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राज्यपाल ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की

एएम नाथ। शिमला :  राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर शिमला स्थित रिज मैदान पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। शिव प्रताप शुक्ल ने कहा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पैंशन वाली नौकरी की गारंटी वाले कच्ची नौकरी वालों को भी हटा रही संवेदनहीन सरकार – नौकरी देने वाली नहीं छीनने वाली है सुखू सरकार : जयराम ठाकुर

कांग्रेस की झूठी गारंटियां पूरे देश में कांग्रेस के गले पड़ी हैं,  सरकार दिव्यांग लोगों के साथ भी तानाशाही और बर्बरता से पेश आ रही है एएम नाथ। मंडी :  पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता...
Translate »
error: Content is protected !!