मास्टर सुभाष धीमान को विभिन्न वर्गों के लोगों के लोगों द्वारा श्रद्धांजलि भेंट
गढ़शंकर :7 अगस्त
सुभाष धीमान जैसे लोगों का वक्त से पहले सभी को अलविदा कह देना सिर्फ परिवार एवं रिश्तेदारों के लिए ही नहीं बल्कि समूचे समाज के लिए कभी भी पूरा न होने वाला घाटा होता है। यह शब्द विश्वकर्मा मंदिर झूंगियां (बीणेवाल) में मास्टर सुभाष धीमान बीणेवाल के निमित्त श्रद्धांजाल समारोह के अवसर पर पंजाब सबोर्डिनेट सर्विसिस फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष सतीश राणा ने व्यक्त किए। सी.पी.एम. के प्रांतीय नेता दर्शन सिंह मट्टू ने कहा कि सुभाष धीमान का प्रगतिशील नजरिया सदैव समाज का मार्गदर्शन करेगा। गौरतलब है कि सुभाष धीमान गत दिनीं अचानक आकस्मिक निधन हो गया है। इस मौके पर योगराज मैरा संयुक्त कंट्रोलर दूरसंचार मंत्रालय भारत सरकार ने कहा कि सुभाष धीमान द्वारा दर्शाए सिद्धांत हम सभी का मार्ग दर्शन करते रहेंगे।
इस मौके पर प्रिंसिपल डा. धर्मपाल साहिल, संजय सरपंच पिपलीवाल, मैनेजर हरभाग सिंह, मास्टर रामदेव, प्रिंसिपल नवतेज गढ़दीवाला, प्रिंसिपल राजेन्द्र कौर, प्रिंसिपल दर्शन सिंह रियात, शाम सुंदर कपूर जी.टी.यू नेता, पवन शर्मा, मास्टर ज्ञान सिंह सहोता हीरां एवं परमजीत बब्बर शेरे पंजाब किसान यूनियन ने संबोधन किया।
इस मौके पर रामजी दास चौहान प्रांतीय नेता, सुभाष शर्मा सरपंच बीणेवाल, तीर्थ सिंह मान, राजकुमार धीमान दिल्ली, सौरव धीमान, प्रदीप धीमान, नरेन्द्र दिल्ली, मुकेश कुमार, सनी सेखोवाल, नरेश महिंदवाणी, कुलभूषण महिंदवाणी, रविन्द्र जोशी दुलैहड़, मनजीत फैंसी स्टूडियो, अमरजीत बठिंडा, बीबी निर्मला, मास्टर शमशेर मलकोवाल, प्रिंसिपल पियूष रियात, सूबेदार अशोक राणा, हाफिज, जगदेव सिंह, प्रिंसिपल बृजमोहन, डा. नरेश खेड़ा, जसपाल धंजल, अजय राणा, हैडमास्टर मदनलाल मंजू, सुरेन्द्र सेखोवाल, सरपंच कमल कटारिया एवं अमरीक सिंह दयाल विशेष रुप से मौजूद थे। इस मौके पर उपकार एजुकेशनल ट्रस्ट, महाराज कृष्णा नंद व जोगेन्द्र बाजवा कनाडा द्वारा शोक संदेश भेजे गए।