मिशन रैड स्काई के अंतर्गत नशा छुड़ाओ केंद्रों में इलाज करवा रहे बेरोजागर लोगों को बनाया जाएगा आत्म निर्भर: अपनीत रियात

by

डिप्टी कमिश्नर ने इस प्रोजैक्ट को सफलतापूर्वक चलाने संबंधी जिले के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ की बैठक
कहा, हर रैड स्काई अधिकारी ओ.ओ.ए.टी सैंटरों में करेगा 10 बेरोजगार लोगों की पहचान
घर-घर रोजगार अभियान के अंतर्गत नशा छोडऩे के लिए इलाज करवा रहे लोगों को  रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवा उनका पुर्नवास करना है मिशन का उद्देश्य
होशियारपुर, 15 फरवरी:
डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार व कारोबार अभियान की ओर से नशा छुड़ाओ केंद्रों में इलाज करवा रहे व्यक्तियों को रोजगार/ स्वरोजगार के काबिल बनाने के लिए मिशन रैड स्काई शुरु किया गया है। वे जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में इस प्रोजैक्ट संबंधी जिले के सभी विभागों के अधिकारियों की बुलाई गई बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) हरबीर सिंह,अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) अमित कुमार पांचाल भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि इस प्रोजैक्ट का उद्देश्य  इलाज करवा रहे बेरोजगारों को चिन्हित कर उनको रोजगार के अवसर मुहैया करवा उनका पुर्नवास करना है।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इस प्रोजैक्ट से जुड़ा हर अधिकारी मिशन रैड स्काई आफिसर है और हर अधिकारी जिले के नशा छुड़ाओ केंद्रों में इलाज करवा रहे 10 लोगों की पहचान करेगा जिनको रोजगार दिलवाया जा सके या स्व रोजगार के लिए मदद की जा सके। उन्होंने कहा कि इस समय जिले में 14 ओ.ओ.ए.टी सैंटर चल रहे हैं और हर संबंधित अधिकारी को अलग-अलग ओ.ओ.ए.टी सैंटर अलाट किए जाएंगे जहां जाकर वे केंद्र अधिकारियों के तालमेल कर 10 लोगों की पहचान करेंगे, जिनमें उनकी शिक्षा, स्किल आदि संबंधी सारा विवरण लेंगे ताकि उनके योज्यता के हिसाब से उन्हें एडजस्ट किया जा सके।
अपनीत रियात ने बताया कि जो व्यक्ति नशा छोड़ कर अपना काम धंधा शुरु करने का इच्छुक है, उनके लिए मिशन रैड स्काई वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपना काम धंधा करने का चाहवान है, उनको केंद्र व राज्य सरकार की चल रही विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत स्व रोजगार में सहायता की जाएगी व बैंकों की मदद से उन्हें ऋण भी मुहैया करवाए जाएंगे। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस मिशन के अंतर्गत नशा छोड़ कर अपना इलाज करवा रहे व्यक्तियों को कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार के काबिल बनाना है। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

बीएससी बीएड के चौथे समैस्टर के नतीजे में मैडीकल ग्रुप में रमनप्रीत ने नान मैडीकल में हरषदीप ने पहला स्थान प्राप्त किया

गढ़शंकर: बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में चल रहे चार वर्षीय इंटेगरेटिड र्कोस बीएससी बीएड के चौथे समैस्टर का नतीजा शानदार रहा। यह जानकारी देते हुए कालेज के प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह खहिरा...
article-image
पंजाब

अमेरिका-कनाडा भेजे गए थे डंकी रुट से 60 से 80 लाख में , CID की रडार पर जालंधर के 2 ट्रेवल एजेंट -फ्रांस ने रोका था 300 यात्री सवार विमान

नई दिल्ली  : डंकी की रुट के जरिए दुबई से कनाडा और अमेरिका भेजे जाने का मामला सामना आया है।इस मामले में बड़ा खुलासा भी हुआ है. इस मामले के तार गुजरात और पंजाब...
article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज में शोध पद्धति पर लेक्चर आयोजित : डाॅ. दीपाली ने विद्यार्थियों के सवालों के दिए जवाब

गढ़शंकर, 15 मार्च : बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर में कॉलेज के आईआईसी और आईक्यूए सेल द्वारा ‘अनुसंधान पद्धति’ पर एक एक्सटेंशन लेक्चर आयोजित किया गया। लेक्चर के मुख्य वक्ता डाॅ. दीपाली सहायक...
article-image
पंजाब , समाचार

54 क्विंटल भुक्की, चार पुलिस की वर्दी , दो देसी पिस्तौल और छह कारतूस सहित पुलिस ने 3 पकड़े : 1.25 करोड़ रुपये की ड्रग मनी, नोट गिरने वाली मशीन, 14 जाली नंबर प्लेट भी की बरामद

लुधियाना : लुधियाना ग्रामीण पुलिस ने पुलिस की वर्दी पहनकर पंजाब भर में नशे की सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर आरोपितों से 54 क्विंटल भुक्की, चार पुलिस की...
Translate »
error: Content is protected !!