संगरूर : 1 अक्तूबर:
मुख्यमंत्री भगवंत मान के अपने जिले में उनकी पत्नी डा. गुरप्रीत कौर, उनके माता तथा हलके से विधायक नरेन्द्र कौर भराज को जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। इस मौके पर उनके खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की गई।
वर्णनीय है कि अपनी मांगों को लेकर पूर्व सीओजी सैनिकों द्वारा संघर्ष किया जा रहा था तथा इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री की पत्नी के काफिले को घेर कर जबरदस्त नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों को खदेडऩे के लिए पुलिस को हलका बल प्रयोग करना पड़ा तथा प्रदर्शनकारियों को धक्के मारे गए। हालांकि इस मौके प्रदर्शनकारी यह कहते नजर आए कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती, तब तक प्रदेश सरकार का विरोध जारी रहेगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की पत्नी तथा उनकी माता आज संगरूर के रेलवे स्टेशन के समीप विधायक नरेन्द्र कौर भराज के कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे।