संगरूर : मुख्यमंत्री भगवंत मान की संगरूर कोठी के समक्ष मरणव्रत पर बैठे पंजाब पुलिस भर्ती उम्मीदवारों में से दो ने गतरात्रि खुदकुशी करने का प्रयास किया। जिन्हें सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया है।
बता दें कि कल ही मरणव्रत पर बैठे 11 उम्मीदवारों द्वारा प्रदेश सरकार को चेतावनी दी गई थी कि यदि 16 जुलाई दोपहर 12 बजे तक नौकरी पर उन्हें नियुक्त नहीं किया गया तो वह खुदकुशी करने के लिए मजबूर होंगे पर उससे पहले ही उम्मीदवारों की तरफ से यह कदम उठाया गया है।