मुख्यमंत्री भगवंत मान रोड शो के बावजूद : आप को मिले 3420 वोट, जमानत भी जब्त

by

आदमपुर। हरियाणा के आदमपुर उपचुनाव में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का जलवा उम्मीद से भी काफी फीका नजर आया। कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी बने सतेंद्र सिंह को सिर्फ 3420 वोट ही मिले तथा आप उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई। इस चुनाव में आम आमदी पार्टी सबसे पीछे रहने वाला राजनीतिक दल बनकर रह गया। आप का पंजाब की तरह हरियाणा में मजबूत कैडर नहीं होना और पार्टी के पंजाब में सरकार बनाने के बाद हरियाणा से बनी दूरी भी आदमपुर उपचुनाव में आप की हार का एक बड़ा कारण रहा। हरियाणा के आदमपुर उपचुनाव में स्व. भजनलाल के पोते भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई ने 67 हजार 492 वोट से जीत का परचम लहराते हुए परिवार की जीत को बरकरार रखा है। उन्होंने कांग्रेस के जयप्रकाश को 15 हजार 740 वोट से हराया। जबकि इनेलो प्रत्याशी कूरड़ाराम को केवल 5248 वोट से संतोष करना पड़ा और सबसे पीछे रहने वाली आप के प्रत्याशी सतेंद्र सिंह को केवल 3420 वोट ही मिले। बता दें कि भगवंत मान ने उपचुनाव में आप प्रत्याशी सतेंद्र सिंह के लिए चुनावी रैली, रोड शो सहित जमकर चुनाव प्रचार भी किया था। उन्होंने लोगों से शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली-पानी आदि मुद्दों पर आप को वोट देने की अपील की थी। साथ ही मान ने दावा किया था कि लोग आप के साथ राजनीतिक बदलाव की ओर देख रहे हैं। लेकिन आदमपुर के लोगों ने आप पर भरोसा नहीं जताया।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पूरे दमखम से दिल्ली मॉडल को लेकर प्रचार करने में जुटे रहे। बावजूद इसके आदमपुर के लोगों ने उनके किसी भी दावे और वादे को आधार नहीं दिया।
भगवंत मान ने खट्‌टर से की बैठक में एसवाईएल में बीच के रास्ते पर विचार करने से किया था इंकार:
आदमपुर उपचुनाव से पहले हरियाणा व पंजाब के बीच सतलुज-यमुना लिंक (एसवाईएल) मामला काफी गरमाया। दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच मीटिंग हुई। लेकिन सीएम पंजाब भगवंत मान ने मामले में किसी बीच के रास्ते पर विचार करने या किसी प्रकार की संधि और नहर निर्माण से साफ इंकार किया था। सीएम हरियाणा मनोहर लाल खट्‌टर ने भी कहा कि सीएम भगवंत मान एसवाईएल मामले में कोई बात स्वीकार करने को राजी नहीं है। नतीजतन आदमपुर उपचुनाव में आप को करारी हार झेलनी पड़ी है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

निमिषा मेहता की अगुवाई में गढ़शंकर में भाजपा का 42वा स्थापना दिवस मनाया

 गढ़शंकर – गढ़शंकर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा का 42वा स्थापना दिवस समारोह पूर्वक निमिषा मेहता की अगुवाई में मनाया। इस दौरान सभी मंडलों के प्रधान व कार्यकर्ता व कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल...
article-image
पंजाब

दोआबा साहित्य सभा (रजि.) गढ़शंकर की मासिक बैठक आयोजित 

गढ़शंकर, 3 नवंबर :  दोआबा साहित्य सभा (रजि.) गढ़शंकर की मासिक बैठक सभा के अध्यक्ष डॉ. बिक्कर सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय गांधी पार्क कार्यालय साहित्य सभा एवं स्वर्गीय मेजर सिंह मौजी मेमोरियल लाइब्रेरी...
article-image
पंजाब

डीटीएफ शिक्षकों की विभागीय एवं वित्तीय मामलों पर कैबिनेट उप समिति के साथ बैठक : कैबिनेट सब-कमेटी ने पंजाब की अपनी शिक्षा नीति बनाने की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया

गढ़शंकर, 10 जनवरी : शिक्षकों और शिक्षा से संबंधित मुद्दों पर डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) के हालिया विरोध को देखते हुए, वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में कैबिनेट उप-समिति ने अध्यक्ष विक्रम...
article-image
पंजाब

कोलकाता में तैनात महिला डॉक्टर और देश के विभिन्न हिस्सों में छोटी बच्चियों, लड़कियों और महिलाओं के साथ हुए सामूहिक बलात्कार और हत्या के विरोध में गढ़शंकर प्रदर्शन

गढ़शंकर। पश्चिम बंगाल के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल कोलकाता में तैनात एक महिला डॉक्टर और देश के विभिन्न हिस्सों में छोटी बच्चियों, लड़कियों और महिलाओं के साथ हुए सामूहिक बलात्कार और हत्या के...
Translate »
error: Content is protected !!