मुख्यमंत्री मान को काले झंडे दिखाए, नारेबाजी की : पुलिस में उन्हें लात घुसों से पीटा और नीचे दबा दिया

by

मोगा। :  आम आदमी पार्टी प्रत्याशी करमजीत अनमोल के पक्ष में रोड शो करने आए मुख्यमंत्री भगवंत मन को विरोध का सामना करना पड़ा है। ठेका मुलाजिम संघर्ष कमेटी के बैनर तले पावर काम के कच्चे मुलाजिमो ने प्रदर्शन किया है।मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रताप रोड पर रोड शो करने आए थे।  रोड शॉ शुरू होने के कुछ ही समय बाद एक जगह इकट्ठा हुए 5 से 6 प्रदर्शनकारियों ने उन्हें काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए और नारेबाजी शुरू कर दी इसी दौरान वहां पर मौजूद पुलिस ने उन्हें लात घुसों से पीटा और नीचे दबा दिया।

इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस  मुलाजिमों ने उन्हें हिरासत में लिया और थाने ले गए। रोड शो समाप्त होने के बाद जैसे ही मुख्यमंत्री की गाड़ियों का काफिला फिरोजपुर रोड की तरफ बढ़ा दो फिर रास्ते में 7 से 8 युवाओं ने नारेबाजी की और उन्हें काले झंडे दिखाये, यहां पर भी उन्हें पीछे कर दिया गया। पॉवर कॉम में अलग-अलग पदों पर तैनात उक्त मुलाजिमों में से गुरमीत सिंह और परगट सिंह का कहना था कि सरकार बनने से पहले उनके साथ वादा किया गया था कि उन्हें पक्की नौकरी दी जाएगी।  मगर अब मुख्यमंत्री उनकी कोई बात ही नहीं सुन रहे हैं जिस कारण ने प्रदर्शन करना पड़ रहा है। लंबे समय से मुख्यमंत्री से बातचीत के लिए समय मांग रहे हैं मगर उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मुलाजिम अपने साथ काले कपड़े लेकर पहुंचे हुए थे और जैसे ही मुख्यमंत्री उनके पास से गुजरने लगे तो उन्होंने वहां पर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

अनमोल की जीत पक्की है और मुझे पूरा यकीन  :  मुख्यमंत्री भगवंत मान का मोगा पहुंचने का समय 5:00 बजे दिया गया था मगर लगभग 7:00 बजे पहुंचे और 500 मीटर तक रोड शो करने के बाद 20 मिनट में ही यहां से चले गए। इस दौरान अपने भाषण में उन्होंने शिरोमणि अकाली दल बादल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर निशाना चाहते हुए उन्हें बंद बुद्धि करार दे दिया।  मान ने कहा कि वर्क करो में इतना जोश देखकर साफ हो गया है कि करमजीत अनमोल की जीत पक्की है और मुझे पूरा यकीन है कि मोगा जिले के लोग बढ़ चढ़कर करनजीत अनमोल को वोट देंगे। इस चुनाव के बाद सभी गारंटियां पूरी कर दी जायेंगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

नौ साल में आठ कत्ल करा चुका नंदू – जीजा की हत्या का बदला… 2015 से साल-दर साल कराए मर्डर

पंचकूला : पंचकूला में 23 दिसंबर की रात गोलियों की आवाज से पूरा पिंजौर गूंज उठा था। होटल सल्तनत के बाहर पार्किंग में हुए गैंगवार में विनीत उर्फ विक्की, तीर्थ और वंदना उर्फ निया...
article-image
पंजाब

गुजरात में सरदार पटेल नर्मदा ट्रैक- II में एसबीएस मॉडल हाई स्कूल के एनसीसी कैडेटों का चयन

गढ़शंकर, 30 नवंबर: गढ़शंकर, 30 नवम्बर: 8 पंजाब बटालियन एनसीसी फगवाड़ा के मार्गदर्शन में एसबीएस मॉडल हाई स्कूल सदरपुर के 5 गुजरात बटालियन एनसीसी सूरत द्वारा 28 नवंबर से 5 दिसंबर 2023 तक चलाए...
article-image
पंजाब

श्री गुरु रविदास जी के तपोस्थल श्री खुरालगढ़ साहिब में श्री गुरु अर्जन देव महाराज जी का शहीदी दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया

श्री खुरालगढ़ साहिब : श्री गुरु रविदास जी के तपोस्थल श्री खुरालगढ़ साहिब में शहीदों के सिरताज पांचवें पातशाह श्री गुरु अर्जन देव महाराज जी का शहीदी दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। मुख्य सेवादार बाबा...
article-image
पंजाब

लंगर हॉल टेंट लगाने का कार्य का शुभारंभ पंडित विक्रांत रणदेव ने किया

गढ़शंकर : श्री अमरनाथ माता चिंतापूर्णी चैरिटेबल ट्रस्ट रजिः गढ़शंकर दुआरा क्षेत्रवासीयों के सहयोग से 26 जून से होशियारपुर रोड पर पनसप गोदाम गढ़शंकर के पास श्री अमरनाथ जी एवं अन्य धार्मिक स्थलों की...
Translate »
error: Content is protected !!