मुझे भी मारने की हुई कोशिश- जब श्री आनंदपुर साहिब का था सांसद : 3 कार्यक्रम रद्द करने पड़े, RDX लेकर घूमता है आरोपी – पूर्व CM की आई याद : रवनीत सिंह बिट्टू

by

चंडीगढ़।  पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर बुधवार को गोल्डन टेंपल के गेट पर हुए हमले के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि जब वे 2009 में श्री आनंदपुर साहिब के सांसद थे, तब इस हमले का आरोपी नारायण सिंह चौरा उन्हें भी मारने की कोशिश कर रहा था।  रूपनगर के तत्कालीन एसएसपी ने उन्हें चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि आरोपी उन पर हमला करने की कोशिश कर रहा था। वह अपनी गाड़ी में आरडीएक्स लेकर घूम रहा था। इसके बाद उन्होंने तीन दिन अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए थे। इसके बाद आरोपी को पकड़ लिया गया।

सारे आरोपी जेल से करवाएं फरार

बिट्टू ने कहा कि गुरु का शुक्र है कि इस हमले में शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल का बचाव हो गया है। हालांकि उनका कहना है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। क्योंकि यह एक बहुत बड़ी घटना है।

उन्होंने कहा कि उनके दादा पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह की हत्या 1995 में हुई थी। उस समय सारे पकड़े गए आरोपियों को बुड़ैल जेल से भगाने में भी शामिल था। जो कि बहुत बड़े क्रिमिनल हैं। उन सभी आरोपियों को इसी ने फरार करवाया था।

 

ऐसे लोगों की मदद नहीं की जानी चाहिए

रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा ऐसे लोगों की जगह जेल में हैं। हालांकि हमारे यहां पर ऐसे लोगों को बचाने की कोशिश की जाती हैं। उन्हें देश विदेश से मदद मिलती है। इनकी मदद के लिए बड़े-बड़े वकील लगाए जाते हैं। लेकिन यह उचित नहीं है। ऐसे लोगों की वजह से समाज का माहौल खराब होता है।

राजा वड़िंग ने कहा- पंजाब सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखे

सुखबीर बादल पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं पंजाब सरकार से अपील करता हूं कि इस हमले की साजिश के पीछे जो भी है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। बेशक, पार्टी स्तर पर हमारे बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन सुखबीर सिंह बादल भी किसी के बेटे, किसी के पति और किसी के पिता हैं।

सरकार को कानून व्यवस्था बनाए रखनी चाहिए। अब चुनाव आ गए हैं। बाबा सिद्दीकी के साथ भी हादसा हो गया। बिश्नोई ग्रुप के एक व्यक्ति ने उनकी हत्या कर दी और भाग गया। चौटाला साहिब की पार्टी के प्रधान को बम से उड़ा दिया गया। अब अमृतसर के एसीपी कह रहे हैं कि हमने इस व्यक्ति पर नजर रखी थी।

हमने इस पर नजर रखी थी कि यह कब गोली चलाएगा। ऐसे व्यक्ति को पहले ही उठा लेना चाहिए था। क्या पुलिस सुखबीर बादल के सीने में गोली लगने का इंतजार कर रही थी? अगर नेताओं और जेड प्लस सुरक्षा वालों का यह हाल है, तो आम लोगों का क्या हाल है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

जाह्नवी शर्मा से अपने आवास पर मिले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, जताई संवेदना

सरकार अब साजिशें करके परिजनों को और दुःख दे रही है : जयराम ठाकुर इलाज के अभाव में मृत्यु के बाद सरकार कह रही है परिजन ही नहीं लेने आए इंजेक्शन एएम नाथ। शिमला...
हिमाचल प्रदेश

तत्कालीन तहसीलदार, कानूनगो और पटवारी समेत चार पर एफआईआर

चंबा :  विजिलेंस ब्यूरो ने सदर थाना चंबा में अवैध तरीके से इंतकाल करवाकर राज्य सरकार को भूमि खरीद पर लगने वाली स्टांप ड्यूटी में राजस्व हानि पर तत्कालीन तहसीलदार, कानूनगो, पटवारी समेत दो...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

आमरण अनशन के 55वें दिन डल्लेवाल को चढ़ाया ग्लूकोज़ : केंद्र दुआरा बातचीत को तैयार होने पर डल्लेवाल ने मेडिकल सहायता लेने पर दी थी सहमति -प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक –

संगरूर :  केंद्र सरकार 14 फरवरी को चंडीगढ़ में पंजाब के प्रदर्शनकारी किसानों के साथ बैठक करेगी, जिसमें उनकी मांगों पर चर्चा की जाएगी। केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह...
article-image
पंजाब

बेअदबियां करने वाले दोषियों को 23 मार्च तक पकड़ा न गया तो अड्डा सतनौर में किया जाएगा चक्का जाम

गढ़शंकर :  गत दिनीं गढ़शंकर के गांव पदराणा में हुई शंकर भगवान की मूर्ति की बेअदबी तथा गांव बडेसरों में मूर्ति चोरी की घटना केबाद हिंदू संगठनों में भारी रोष पाया जा रहा है।...
Translate »
error: Content is protected !!