रोहित जसवाल । टाहलीवाल : हरोली ब्लॉक इंडस्ट्रीज एसोसिएशन दुआरा मुफ्त चिकित्सा शिविर सीएफसी बाथू में कल 1 सिंतबर को गाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए दीपक पूरी ने बताया कि यह मुफ्त चिकित्सा शिविर ग्रेसियन पार्क अस्पताल मोहाली के सहयोग से लगवाया जा रहा है।
उन्हीनों ने बताया कि शिवर सुबह 11 बजे शुरू होगा और पहुंचे हुए मरीजो के चेकअप करने के बाद समाप्त होगा। इस दौरान चेकअप के साथ दवाईयां भी मुफ्त दी जाएगी । जरूरतमंद मरीजो से आग्रह है कि सभी मरीज इस चिकित्सा शिविर में पहुंच कर इसका फायदा उठाए।