मेयर चुनाव में हार से तिलमिला गई बीजेपी : अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर हमला

by

नई दिल्ली।  आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को चांदनी चौक में पार्टी के जिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला।  उन्होंने कहा कि मेयर चुनाव में हार के बाद बीजेपी तिलमिला गई है। बता दें कि अगले साल दिल्ली में विधानसभा चुनाव है. चुनाव से पहले संगठन में जान फूंकने में अरविंद केजरीवाल जुटे हैं।  उन्होंने जिला सम्मेलन में पदाधिकारियों को संबोधित किया। केजरीवाल ने रविवार को चांदनी चौक और नई दिल्ली जिले के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जीत का मंत्र दिया।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुरुक्षेत्र में कौरव और पांडवों का युद्ध हुआ था।  कौरवों के पास अथाह पैसा और शक्ति थी. पांडवों के पास भगवान कृष्ण थे। आने वाला चुनाव एक धर्मयुद्ध है. भगवान हमारे साथ हैं, ये तीन दिन पहले मेयर चुनाव में पता चला।

मेयर चुनाव में हार से तिलमिला गई गई है बीजेपी :   उन्होंने कहा कि बीजेपी मेयर चुनाव में पूरी तैयारी करके आई थी, इतने तोड़ लिए. उनका पूरा कैलक्युलेशन था कि ये मेयर का चुनाव जीत रहे हैं। इन्होंने सिविक सेंटर से बीजेपी दफ्तर तक रैली निकालने की तैयारी कर रखी थी। वहां पीएम आएंगे और मोदी जी का भाषण होगा। उन्होंने कहा कि लेकिन हमारे साथ तो भगवान श्रीकृष्ण थे,  श्री कृष्णा अपने साथ थे, उन्होंने सुदर्शन चक्र चलाया तीन वोट से हम जीत गए। उन्होंने कहा कि उनके पास अथाह शक्ति और पैसा है, लेकिन ऊपर वाला हमारे साथ है।  इस हार के बाद ये तिलमिला गए हैं. बड़े-बड़े नेता इनकी पार्टी छोड़ कर हमारे साथ आ रहे हैं।  इस वाले चुनाव में ये कुछ भी करेंगे, हमें हराने के लिए. ब्रह्म सिंह तवर,बीबी त्यागी, अनिल झा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं।

केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र :   उन्होंने कहा कि हमें हारने के लिए बीजेपी इस वाले चुनाव में कुछ भी करेगी,  तैयारी है उसके लिए, मेहनत करनी पड़ेगी। अगले एक-दो दिन में आपको ट्रेनिंग की जाएगी। 5 बूथ हैं एक अध्यक्ष मंडल प्रभारी के नीचे, 1 बूथ पर 200 से 250 परिवार है।  हर 50 फैमिली पर एक सभा करनी है, 4 से 5 मीटिंग करनी हैं।

उन्होंने कहा कि 13000 बूथ हैं. एक बूथ पर पांच बैठक कर लेंगे तो 65 हजार मीटिंग 15 दिन में कर ली तो कोई हरा सकता है आप को? यह तैयारी करनी है। आपकी तैयारी है ना? हमें प्लानिंग से मेहनत करनी पड़ेगी. अगले दो तीन दिन आपकी ट्रेनिंग होगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में प्रत्येक वोट कीमती -DC : जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

एएम नाथ। चंबा :  उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी चंबा मुकेश रेपसपाल की अध्यक्षता में जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय चंबा के सभागार  में ‘स्वीप’ (सुव्‍यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) के तहत महिला मतदाताओं...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राष्ट्रीय युवा संसद उत्सव कार्यक्रम से राष्ट्रीय स्तर पर युवा सोच को मंच :  नेहरू युवा केंद्र शिमला द्वारा किया जाएगा जिला स्तर पर जिला स्तरीय युवा संसद उत्सव का आयोजन

शिमला 13 फरवरी – नेहरू युवा केंद्र शिमला ,युवा मामले विभाग भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय युवा संसद उत्सव का आयोजन किया जाता है । इसका आयोजन तीन चरण में किया जाता है...
article-image
पंजाब

शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स क्लब गढ़शंकर की टीम का सेमीफाइनल में प्रवेश : फुटबॉल टूर्नामेंट आज तीसरे दिन ग्राम स्तर व स्कूल स्तर की टीमों के रोचक मुकाबले हुए

शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह स्पोर्ट्स क्लब का युवाओं को खेल से जोड़ने का सराहनीय कदम – भुल्लेवाल राठां गढ़शंकर, 27 नवम्बर : स्थानीय सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैदान में शहीद ए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला को टीबी मुक्त बनाने के लिए हैंड हेल्ड एक्स-रे मशीन होगी कारगर साबित – उपायुक्त

जिला को टीबी मुक्त बनाने हेतू संचालित किए जा रहे अभियानों की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने प्रशंसा की विश्व क्षय रोग दिवस पर जारी टीबी रिपोर्ट 2023 में किया प्रकाशित ऊना- जिला...
Translate »
error: Content is protected !!