मैं पंजाब के लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में ऐसे दलबदलुओं को सबक सिखाने का आग्रह करता हूं – प्रताप सिंह बाजवा

by

चंडीगढ़ : विधायक राज कुमार चब्बेवाल शुक्रवार को कांग्रेस से इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके है। जिसको लेकर कांग्रेस नेताओं में भारी नाराजगी है। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि डॉ. राज कुमार चब्बेवाल जैसा व्यक्ति दल-बदल कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गया।  पंजाब कांग्रेस के अंदर उनका बहुत सम्मान किया जाता था।  उनसे ऐसी शर्मनाक हरकत की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी।

दलबदलुओं को सबक सिखाने का आग्रह :   मैं पंजाब के लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में ऐसे दलबदलुओं को सबक सिखाने का आग्रह करता हूं। वहीं पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने एक्स पर सीएम भगवंत मान का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यह सच है कि तितलियां बदलने से पंजाब में कुछ भी सुधार नहीं हुआ है. पंजाबी इसे 2024 में देखेंगे।

नवजोत सिंह सिद्धू की भी आई प्रतिक्रिया :  वहीं राज कुमार चब्बेवाल के आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की भी प्रतिक्रिया आई। सिद्धू ने अपने शायराना अंदाज में कहा कुछ तो रही होंगी उनकी मजबूरियां, यूहीं कोई बेवफा नहीं होता। किरदार का मुश्किल वक्त में ही पता लगता है.।वहीं उन्होंने कहा कि कोई पार्टी छोड़कर जा रहा है तो इसमें राजा वडिंग का कोई कसूर नहीं है वो तो पोस्ट के लिए इधर-उधर जा रहे है।

‘राज कुमार चब्बेवाल को लोकसभा टिकट दे सकती है AAP’
आम आदमी पार्टी में शामिल होने के साथ ही राज कुमार चब्बेवाल को लोकसभा चुनाव का टिकट मिलने की चर्चाएं तेज हो गई है। जिस तरह फतेहगढ़ साहिब से पूर्व विधायक गुरप्रीत सिंह जेपी कांग्रेस छोड़कर AAP में शामिल हुए और पार्टी ने उन्हें फतेहगढ़ साहिब से लोकसभा का टिकट दिया है। उसी तरह अब चर्चाएं हे कि AAP राज कुमार चब्बेवाल को भी लोकसभा चुनाव के मैदान में उतार सकती है। चर्चाएं तो यहां तक है कि उन्हें होशियारपुर लोकसभा सीट से टिकट दिया जा सकता है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

टैंकर से शाहपुर घाटे में चिकनाहट वाला पदार्थ गिरा कर ट्रैफिक को बाधित करने के आरोप में चालक के खिलाफ मामला दर्ज

 गढ़शंकर – सड़क पर गाड़ी खड़ी कर ट्रैफिक में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में गढ़शंकर पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस द्वारा दर्ज मामले के अनुसार एएसआई बलबीर सिंह...
article-image
पंजाब

शिवसेना नेता के 3 हत्यारोपी काबू : पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर गोलीबारी, तीनों आरोपी घायल

मोगा। पंजाब के मोगा में सीआईए मोगा और सीआईए मलौट की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर शिवसेना नेता मंगत राय की हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

FIR दर्ज करवाने की जिम्मेदारी किसकी, मां-बाप वहां नहीं थे तो : कोलकाता रेप-हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के 10 तीखे सवाल

सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ ने कहा कि ये सिर्फ कोलकाता में हत्या का मामला नहीं, ये मुद्दा देशभर में डॉक्टरों की सुरक्षा का है. अदालत ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया है. हमें डॉक्टरों,...
Translate »
error: Content is protected !!