मैहिंदवानी में लगा पक्का र्मोचा में 33वें दिन बिभिन्न संगठनों के नेतायों ने र्मोचे में पहुंच कर संघर्ष का किया सर्मथन

by

गढ़शंकर। हिमाचल प्रदेश में लगे साबुन उद्योग पर प्रदूषण फैलाने के आरोप में गांव मैंहिदवानी में लोग बचाओ गांव बचाओ संघर्ष कमेटी दुारा लगाए गए दिन रात के पक्के र्मोचे के 33वें दिन शाम को सैकड़ो की संख्यां में महिलाओं ने रोजाना की तरह शिरकत की और प्रदूषण को बंद करने की मांग को लेकर नारेवाजी की। इस दौरान विशेष तौर पर पहुंचे सीटृ के राष्ट्रीय नेता महां सिंह रोड़ी ने कहा कि प्रदूषण के खिलाफ लगे पक्के र्मोचे की जीत तो तय है। लेकिन यहां के बिभिन्न पार्टीयों के नेताओं को इस मसले का समाधान करवाने के लिए आगे आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि साबुन उद्योग के प्रबंधकों को समझ लेना चाहिए कि लोगो की ताकत के आगे तो अंग्रेज झुक गए और उन्हें हिन्दुस्तान से भागना पड़ा तो फैकट्री के प्रबंधको की औकात ही क्या है। उन्होंने कहा एसडीएम गढ़शंकर दुारा संघर्ष कमेटी के सदस्यों के साथ किया र्दुव्यबहार निंदनीय है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को समझ लेना चाहिए कि यह पक्का र्मोचा आप लोगो पर भारी पड़ेगा यह तो तय है। जगदेव सिंह गढ़ीमानसोवल ने कहा कि साबुन उद्योग के प्रबंधक घटीया हरकतें कर रहे है और बिभिन्न तरह के आरोप लगा रहे है। यहां पक्के र्मोचे में हर वर्ग हर धर्म के लोग शामिल हो रहे है। यहां पर किसी भी धर्म की बेअदबी नहीं हो रही। बिना कारण गल्त प्रचार करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन इन बातों से पक्का र्माेचा औश्र मजबूत हो रहा है। सरपंच कमल कटारिया ने कहा कि हम झूठे पर्चे दर्ज करने से डरने वाले नहीं है। तव तक संघर्ष जारी रहेगा जव तक प्रदूषण पूरी तरह बंद नहीं हो जाता। इस समय परमजीत सिंह रोड़ी, अच्छर सिंह, जसवीर सिंह, सरपंच रमेश कुमार, पूर्व सरपंच कुलभूशन कुमार, दविंद्र राणा, नरेश राणा, कैप्टन प्रकाश लादी, पंच हरबंस लाल, अंजू बाला जोशी, ऊमिला धीमान, किरन राणा, आशा देवी, किरन देवी आदि मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

पंच को दिया धक्का , खौलते पानी में गिरा और मौत : देहरा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

कांगड़ा : देहरा के नारी गांव में मुंडन कार्यक्रम में कहासुनी के बाद व्यक्ति को धक्का दे दिया, जिससे वह गर्म पानी के पतीले में जा गिरा। देहरा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर...
article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज में एक दिवसीय मेगा फेस्ट का आयोजन किया गया :छात्र-छात्राओं ने  इंडोर व आउटडोर पौधों के स्टॉल सहित दो दर्जन से अधिक विभिन्न स्टॉल लगाए

गढ़शंकर : स्थानीय  बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज में कॉलेज के कार्यकारी  प्रिंसिपल प्रो. लखविंदरजीत कौर के नेतृत्व में एक दिवसीय मेगा फेस्ट का आयोजन किया गया। लिबरल आर्ट्स सोसाइटी, ट्रिपल आई सोसाइटी, कंप्यूटर...
article-image
पंजाब

Rotary Club Hoshiarpur Mid Town

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/July 13 : Rotary Club Hoshiarpur Mid Town took another significant step in the field of social service by organizing an inspiring humanitarian effort under “Annapurna Week” as part of its “Monthly Ration...
Translate »
error: Content is protected !!