मोहल्ला क्लिनिक के नाम पर पंचायत समिति भवनों पर नहीं होगा कब्जा : MLA डॉ. राज कुमार

by
माहिलपुर  :  चब्बेवाल हलके के कांग्रेसी विधायक डॉ. राज कुमार ने गढ़शंकर के विधायक और पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी द्वारा पंचायत समिति की बिल्डिंग में बनाए जा रहे मोहल्ला क्लीनिक के खिलाफ सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति भवन का उपयोग पंचायत के छोटे-छोटे एवं महत्वपूर्ण कार्यों के लिए किया जाता है, पता चला कि आम आदमी पार्टी सरकार लोगों को झूठी इश्तिहार के लिए इस बिल्डिंग में मोहल्ला क्लिनिक खोल रही है. उन्होंने कहा कि माहिलपुर में पहले से ही अस्पताल की एक बड़ी इमारत है, जिसमें कई कमरे खाली पड़े हैं, अस्पताल में पैरामेडिकल स्टाफ और विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी है, इस अस्पताल को केवल मरहम पट्टी में केंद्र में बदल दिया गया है।
 इस अस्पताल में रिक्त पदों को भरकर क्षेत्र के लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा सकती हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी सरकार मीडिया में भारी-भरकम विज्ञापन देकर झूठी प्रसिद्धि पाने में लगी हुई है। डॉ. राज कुमार ने कहा कि माहिलपुर से 5 किलोमीटर दूर पलड़ी स्थित सरकारी अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र में ही डॉक्टर हैं।
उन्होंने कहा कि हलका विधायक जय कृष्ण रोड़ी को इन अस्पताल भवनों में मोहल्ला क्लीनिक खोलकर डॉक्टरों और दवाइयों की कमी को पूरा कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करानी चाहिए, क्योंकि इन भवनों में मोहल्ला क्लीनिक के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि वे मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर पंचायत समिति के भवन पर अनाधिकृत कब्जा नहीं होने देंगे और जरूरत पड़ी तो सड़कों पर उतरने से भी परहेज नहीं करेंगे ।
 इस संबंध में बीडीपीओ माहिलपुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पंचायत समिति भवन का उपयोग किसी अन्य कार्य के लिए नहीं किया जा सकता है और इस संबंध में कोई भी निर्णय समिति ही ले सकती है। जब उनसे पूछा गया कि ऐसा कोई निर्णय लिया गया है तो उन्होंने इससे इनकार किया। करदे कहा कि इसके खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया है।
इस अवसर पर धर्मपाल बीडीपीओ, पवन कुमार वाइस चेयरमैन, रशपाल समिति सदस्य, रामलाल समिति, देवराज समिति, अमरजीत टूटो मजारा, कमलजीत समिति सदस्य, अमनदीप कमोवाल आदि उपस्थित थे।

You may also like

पंजाब

28 करोड़ रुपए की 4 किलो हेरोईन पकड़ी : साढे 4 लाख ड्रग मनी भी बरामद

अमृतसर। पंजाब के अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस में गाड़ी में छुपाकर रखी 4 किलो हेरोईन सहित बाप बेटे को काबू किया है। जिसकी कीमत करीब 28 8 करोड़ रुपए बताई जा रही है। उक्त हेरोइन...
पंजाब

आतंकवादी लांडा के 5 सहयोगी दबोचे गए, अब तक 13 गिरफ्तार

चंडीगढ़ : कनाडा के आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ ​​लांडा के पांच सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस प्रमुख ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि...
पंजाब , हरियाणा

चंडीगढ़ पुलिस की महिला इंस्पेक्टर के खिलाफ चलेगा केस सीबीआई की विशेष कोर्ट में : 4 साल पुराना , 5 लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप मामला

चंडीगढ़ , 21 मार्च : चंडीगढ़ पुलिस की महिला इंस्पेक्टर जसविंदर कौर के खिलाफ लगभग 4 साल पुराने मामले में सीबीआई की विशेष कोर्ट में केस चलेगा। आरोपी इंस्पेक्टर जसविंदर कौर पर 5 लाख...
पंजाब

युवा खेल भलाई बोर्ड में की गई कोचों की नियुकित – वालिया

 होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : युवा खेल‌ भलाई बोर्ड की ओर से फाइटर स्पोर्ट्स जोन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में युवा खेल भलाई बोर्ड में सुखदीप सिंह बाजवा, अवधेश कुमार और सूरज कुमार...
error: Content is protected !!