ऊना : पनोह में सीटीयू की बस नेशनल हाईवे 503 एक्सटेंशन पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जो 32 मील पठानकोट से चंडीगढ़ जा रही थी। हादसे की वजह बस के आगे अचानक कोई बेसहारा पशु आना बताया जा रहा है। जिसे बचाते बस हाईवे किनारे ठूंठ से टकराई, फिर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस की डायरेक्शन पलटकर दूसरी तरफ हो गई।
हाईवे के किनारे वैल्डिंग की दुकान चलाते शिव कुमार ने बस में सवार यात्रियों को शीशा तोड़कर बाहर निकाला। उस वक्त बस में 8-10 यात्री सवार थे। सभी बस यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। जिन्हें मामूली चोटें आई हैं। सूचना मिलने से ऊना से पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद पुलिस टीम ने ड्राइवर के बयान दर्ज किए। साथ ही घटना के बारे में यात्रियों से जानकारी जुटाई।
सीटीयू बस के ड्राइवर सोहन सिंह ने बताया कि सुबह साढ़े 9 बजे के करीब बस अपने निर्धारित रूट पर चंडीगढ़ जा रही थी। बस की स्पीड 40 से 50 के बीच थी। कहा कि इस दौरान बस के आगे अचानक बेसहारा पशु आने से हादसा पेश आया है। उन्होंने कहा कि सभी बस यात्री सुरक्षित हैं।