*यादविंद्र गोमा ने लदोह पंचायत में किया शकुंतलम आश्रम का उद्घाटन*

by
पंचरूखी, 12 अगस्त:- आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने मंगलवार को ग्राम पंचायत लदोह के बलवीर चौक ठाकुरद्वारा स्थित शकुंतलम आश्रम का विधिवत उद्घाटन किया तथा श्रीमद् भागवत कथा के समापन में भाग लिया।
आयुष मंत्री ने अलंग महादेव, शकुंतलम आश्रम उत्थान समिति और स्थानीय जनता को बधाई देते हुए कहा कि मात्र छह माह में सरकार एवं जन सहयोग से अच्छा आश्रम तैयार हुआ है। उन्होंने बताया कि यह स्थल तीन पंचायतों के लिए मोक्ष धाम के रूप में विकसित हुआ है, यहां गणपति, 11 रुद्र शिवलिंग, शनिदेव, राधा-कृष्ण एवं मछियाल धाम की स्थापना की गई है।
उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में जनहित, लोकहित और सामाजिक कार्यों को पूर्ण करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा वे जन समस्याओं के समाधान और सभी मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति के लिए वचनबद्ध हैं।
उन्होंने कहा कि आश्रम के विभिन्न कार्यों के लिए विधायक निधि से 6 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की गई है। उन्होंने आगे भी अपनी ओर से हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
उन्होंने समिति की मांग पर आश्रम परिसर में टीन शेड निर्माण के लिए 5 लाख रुपये तथा स्थानीय खेल मैदान को समतल करने के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाने की घोषणा भी की। उन्होंने आयोजन समिति को प्रोत्साहन स्वरूप 31 हजार रुपये प्रदान करने की घोषणा की और साथ ही उन्होनें प्रत्येक वर्ष इसी प्रकार श्रीमद् भागवत कथा के सफल आयोजन का आह्वान भी किया।
इस अवसर पर अलंग महादेव, शकुंतलम आश्रम उत्थान समिति के अध्यक्ष अमन राणा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए समिति की मांगे रखीं। कार्यक्रम में पंचायत उप प्रधान राजेश राजू, नायब तहसीलदार पवनदीप, समिति उप प्रधान रणजीत, मेजर जय सिंह, यशपाल, समिति सदस्य सुरेश ठाकुर, अमरीक ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

हर साल ब्लड कैंसर के 1.17 लाख नए मामले सामने आने की संभावना रहती है: डॉ. जतिन सरीन

होशियारपुर : बोन मैरो ट्रांसप्लांट एक  नॉन इनवेसिव तकनीक है जिसमें क्षतिग्रस्त या रोगग्रस्त स्टेम कोशिकाओं को स्वस्थ स्टेम कोशिकाओं से बदल दिया जाता है। यह जटिल प्रक्रिया भारत में बहुत कम अस्पतालों में की जाती है, भले ही भारत में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सुक्खू हिमाचल वालों को देंगे बड़ी पार्टी – 25000 मेहमान होंगे शामिल, तैयारी में जुटे कई सरकारी अफसर

एएम नाथ। कुल्लूः हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बहुत बड़ी पार्टी देने वाले हैं. उन्होंने दिसंबर महीने में एक कार्यक्रम आयोजित किए जाने की घोषणा की है. इस कार्यक्रम में 25 हजार लोगों...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

विधायक फंड को 10 करोड़ से बढ़ाकर 15 करोड़ करने का निर्णय : देश में अब तक किसी राज्य ने नहीं किया ऐसा

दिल्ली कैबिनेट ने गुरुवार की एक बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली में विधायक फंड को प्रतिवर्ष 10 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 15 करोड़ रुपये करने का फैसला लिया है. इस विषय में प्रेस-कॉन्फ्रेंस के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ऊना में अनुसूचित जाति कल्याण योजनाओं के प्रचार हेतु विशेष जागरूकता अभियान का दूसरा चरण 6 से

रोहित जसवाल।  ऊना, 4 अक्तूबर। हिमाचल सरकार की अनुसूचित जाति कल्याण योजनाओं को लेकर प्रदेशव्यापी प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में ऊना जिले में विशेष जागरूकता अभियान का दूसरा चरण 6...
Translate »
error: Content is protected !!