युवक को तेजधार हथियारों से काट कर मार डाला , दूसरे को मारी गोली, गंभीर घायल – एक अज्ञात सहित 11 के खिलाफ मामला दर्ज

by

गढ़शंकर । गढ़शंकर के गांव अलीपुर में कल देर रात करीव एक दर्जन युवकों ने तेज हथियारों से हमला कर काट कर एक युवक की हत्या कर दी और एक को गोली मार गंभीर घायल कर दिया। पुलिस ने दस युवकों के नाम से और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या, हत्या करने के आरोप, मोटरसाईकल तोडऩे और आर्मस एकट तहत व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
गढ़शंकर पुलिस को दिए ब्यान में नितिश कुमार पुत्र परमजीत सिंह निवासी चनकौई थाना बलाचौर, जिला शहीद भगत सिंह नगर ने बताया कि उसका भााई नितिन कुमार अपने दोस्त शमी कपूर उफ दीपा पुत्र बलवीर राम के साथ जन्म दिन की पार्टी पा जाने के बाद वापिस रात आठ वजे घर आ गया था। जिसके बाद राज कुमार पुत्र गुडडू शाह निवासी बार्ड नंबर सात, बलाचौर की काल नितिन कुमार को आई और कहा कि शम्मी कपूर उर्फ दीपा के पास कोई वाहन नहीं है और उसे उसके गांव अलीपुर छोडऩे जाना है। जिसके बाद मैं अपने भाई नितिन कुमार के साथ सपलैंडर मोटरसाईकल नंबर पीबी-20ई-2595 पर जन्म दिन की पार्टी वाली जगह गांव गर्ले बेट पहुंच गए और नितिन का दोसत राज कुमार भी अपने बाईक पर वहां पहुंच गया।
जिसके बाद दोनों भाई एक मोटरसाइकल पर और राज कुमार के मोटरसाईकल पर शम्मी कपूर उर्फ दीपा हो गया। जिसके बाद हम सभी शम्मी कपूर को उसके गांव अलीपुर छोडऩे गए तो गांव की ग्राऊंड के पास काफी युवक इकत्र थे। जिनके पास तेजधार हथियार थे। उन्होंने हमें रोक लिया और शम्मी कपूर से बहस करने लगे। जिसके बाद वह शम्मी कपूर को घसीट कर ग्राऊंड में ले गए और वहां पर उसके साथ मारपीट करने लगे तो नितिन कुमार उसे छुड़ाने के लिए वहां गया। इस दौरान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी ढेसी पुत्र पाल सिंह निवासी अलीपुर ने शम्मी कपूर पर पिस्टल से गोली चला दी और गोली शम्मी की बाजू में लगी। जिसके बाद तेजिंद्र सिंह बिज्ञानी पुत्र परमजीत सिंह निवासी अलीपुर , नीरज कुमार उर्फ अकाश पुत्र राज कुमार निवासी सैला ख्ुार्द , अकाशदीप पुत्र कुलदीप कुमार निवासी ग्रीन रेवन्यू, बार्ड नंबर सात,गढ़शंकर, राजदीप सिंह उर्फ दीपा पुत्र सतवीर सिंह निवासी हियातपुर रूडक़ी थाना पोजेवाल, पाला निवासी सैला ख्ुार्द ने कृपाणों व जग्गू निवासी सिकंदरपुर, जय निवासी नवांशहर, सुखेदव ङ्क्षसंह पुत्र चूहड़ सिंह निवासी भज्जलां और बिंदा निवासी हियातपुर रूडक़ी, पुलिस थाना पोजेवाल व अन्य अज्ञात युवकों ने खंडों व अज्ञात ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया और हम डर के मारे मोटरसाईकल फेंक कर वहां से भाग गए। जिसके बाद जब हमलावार अपने वाहन लेकर वहां से फरार हो गए तो मैनें और राज कुमार नितिन को गंभीर घायल अवस्था में राजा अस्पताल नवांशहर में ईलाज के लिए ईलाज में भर्ती करवाया। लेकिन वहां पर नितिन की ईलाज के दौरान मौत हो गई।
इसके ईलावा शम्मी कपूर उर्फ दीपा को गांव के कुछ लोगो ने सिवल अस्पताल गढ़शंकर में ईलाज के लिए भर्ती करवाया। जिसे प्राथमिक उपचार देने के बाद डाकटरों ने सिवल अस्पताल होशियारपुर रैफर कर दिया।
एसएचओ बलजिंदर सिंह मल्ली ने बताया कि एक आात सहित दस आरोपियों के खिलाफ धारा 103(1), 109,324(4), 101(3), 190, 25 व 27 तहत मामला दर्ज कर लिय गया है और शीध्र आरोपियों को ग्रिफतार कर लिया जाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सरकारी स्कूल पंडोरी बीत का राधे श्याम 8वीं कक्षा में अव्वल

गढ़शंकर : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से आठवीं कक्षा के घोषित किए गए परिणामों में गढ़शंकर के सरकारी स्कूल पंडोरी बीत के छात्र राधे श्याम पुत्र विजय कालस निवासी पंडोरी बीत ने...
article-image
पंजाब

A Seminar and a street

Hoshiarpur /Daljeet Ajnoha /Dec.31 :  Today on the occasion of last day of 2024, as per the instructions of Sh. Rakesh Kumar, Distt. Youth Officer, Nehru Yuva Kendra Hoshiarpur, to create awareness about the...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

प्राकृतिक खेती से तैयार 65 मिट्रिक टन मक्की राज्य सरकार मंडी के 431 किसानों से खरीदेगी

प्राकृतिक खेती से उपजाई गई मक्की का न्यूनतम समर्थन मूल्य 30 रुपये घोषित किए जाने से किसान गदगद, कृषि के माध्यम से आर्थिक आत्म-निर्भरता की ओर बढ़ते कदम किसानों की जी तोड़ मेहनत और...
Translate »
error: Content is protected !!