युवा पीढ़ी को दीमक की तरह खोखला कर देता है नशा : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने कॅरियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी में आयोजित किया जेम सेशन

by
एएम नाथ। भोरंज 29 नवंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमांड रिडक्शन के तहत शुक्रवार को कॅरियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी खरवाड़ के सहयोग से यूनिवर्सिटी कैंपस में एक संवाद सत्र (जेम सेशन) आयोजित किया। इस सत्र में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं वरिष्ठ सिविल जज असलम बेग ने मुख्य अतिथि और भोरंज के एसडीएम शशिपाल शर्मा ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लेकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर असलम बेग ने कहा कि नशे की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। विशेषकर, युवा पीढ़ी बड़ी तेजी से इसकी चपेट में आ रही है। उन्होंने कहा कि यह समाज के लिए एक दीमक की तरह है जोकि हमारी युवा पीढ़ी को अंदर ही अंदर खोखला कर सकता है। नशीले पदार्थों के सेवन से व्यक्ति न केवल अपनी शारीरिक हानि करता है, बल्कि अपने परिवार के साथ-साथ सामाजिक वातावरण को भी खराब कर देता है। असलम बेग ने बताया कि नशे को रोकने के लिए एनडीपीएस एक्ट जैसे कड़े कानून बनाए गए हैं, लेकिन इस समस्या को पूरी तरह समाप्त करने के लिए प्रत्येक नागरिक को आगे आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सरकार ने नशीले पदार्थों की अवैध फसलों को नष्ट करने, नशीले पदार्थों को जब्त करने, इनमें संलिप्त तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ-साथ आम लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाने के लिए कई जागरुकता अभियान चलाए हैं। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों में इस तरह के कार्यक्रम होने चाहिए। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव ने विद्यार्थियों को एनडीपीएस एक्ट के विभिन्न प्रावधानों और राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं से भी अवगत करवाया।
एसडीएम शशिपाल शर्मा ने कहा कि कई बार विद्यार्थी शुरुआती दौर में अपने दोस्तों के बीच देखा-देखी या फैशन की तरह धूम्रपान या नशीले पदार्थों का सेवन शुरू करते हैं और उसके बाद इनके आदी हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि कड़ी स्पर्धा के इस युग में माता-पिता की आशाओं एवं उम्मीदों पर खरा न उतरने तथा तनाव के कारण भी कई युवा नशे की ओर अग्रसर होते हैं। सभी युवाओं को इस प्रवृति से बचना चाहिए।
इस अवसर पर भोरंज के थाना प्रभारी, समग्र पुनर्वास केंद्र हमीरपुर से सोमाक्षी धीमान, स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ एजूकेटर अमरदीप शर्मा और अन्य अधिकारियों ने भी नशे की समस्या पर कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। जिला कल्याण अधिकारी बलदेव चंदेल ने मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि और सभी वक्ताओं का स्वागत किया तथा कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कॅरियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी प्रबंधन का भी आभार व्यक्त किया। छात्रा शिल्पा ठाकुर ने कार्यक्रम का संचालन किया।
इससे पहले, यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. संजीव शर्मा, रजिस्ट्रार गुलशन संधू और अधिष्ठाता (छात्र कल्याण) डॉ. सौरभ कुमार ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

मणिकर्ण में हेरोइन के साथ पंजाब का व्यक्ति गिरफ्तार

कुल्लू, 18 जुलाई : एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा पंजाब के एक व्यक्ति से हेरोइन की खेप बरामद की गई है। आरोपी को सदर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। नशा तस्करी का मामला...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बल्क ड्रग और मेडिकल डिवाइसेज पार्क के बन जाने से बादल जाएगी हिमाचल की तस्वीर : जयराम ठाकुर

उद्योगमंत्री कह रहे हैं जो करना है जल्दी करना और मुख्यमंत्री कहते हैं अपनी शर्तों पर करेंगे काम मेडिकल डिवाइसेज और बल्क ड्रग पार्क प्रधानमंत्री का बड़ा विजन और हिमाचल की बड़ी उपलब्धि एएम...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री का प्रवास कार्यक्रम : 27 व 28 जनवरी को जिला ऊना के दो दिवसीय प्रवास पर होंगे

ऊना, 26 जनवरी – मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु 27 व 28 जनवरी को जिला ऊना के दो दिवसीय प्रवास पर होंगे। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री 27 जनवरी को...
article-image
पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हिमाचल प्रदेश

50 लाख रुपये रिश्वत देते पूर्व मंत्री रंगे हाथ गिरफ्तार : पूर्व मंत्री सूंदर शाम अरोड़ा ग्रिफ्तार

चंड़ीगढ़ विजिलेंस ब्यूरो की जांच का सामना कर रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा को विजिलेंस टीम ने जीरकपुर से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी मुताबिक पूर्व मंत्री अरोड़ा को वविजिलेंस के एआइजी...
Translate »
error: Content is protected !!