युवाओं को मतदान के लिए जागरुक करने में कैंपस अंबेसडरों की अहम भूमिका: अपनीत रियात

by

होशियारपुर, 28 जनवरी:
कॉफी विद् डी.ई.ओ. प्रोग्राम के माध्यम के अंतर्गत आज डिप्टी कमिश्नर-कम- जिला चुनाव अधिकारी श्रीमती अपनीत रियात ने कैंपस अंबेसडरों व स्वीप नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें विधान सभा चुनावों में अधिक से अधिक मतदान करवाने के लिए प्रेरित किया। जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में आयोजित इस मिलनी के दौरान उन्होंने कहा कि नौजवान वोटरों सहित दिव्यांग व बुजुर्गों की वोटर भागीदारी के लिए भी विशेष प्रयास किए जा रहे हैं ताकि जिले के सभी वोटर जागरुक होकर वोट के अधिकार का प्रयोग करने के लिए पोलिंग बूथों पर जरुर पहुंचे। उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनावों में जिले में लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करने में कैंपस अंबेसडर व स्वीप नोडल अधिकारियों की विशेष भूमिका है। उन्होंने कहा कि स्वीप गतिविधियों के माध्यम से कैंपस अंबेसडरों ने 18-19 आयु के नौजवानों की वोट बनवाने में अहम भूमिका निभाई है और अब चुनावों में इनको वोटिंग के लिए प्रेरित करना भी हमारी जिम्मेदारी है।
जिला चुनाव अधिकारी ने कहा कि विधान सभा चुनानों में सबसे अधिक वोटिंग करवाने वाले कैंपस अंबेसडर को चुनाव आयोग की ओर से बैस्ट कैंपस अंबेसडर के तौर पर सम्मानित किया जाएगा और पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाले बैस्ट कैंपस अंबेसडर को क्रमश: 11 हजार रुपए, 7100 व 5100 रुपए पुरुस्कार के तौर पर दिए जाएंगे। उन्होंने विद्यार्थियों की बिना किसी लोभ, लालच के मतदान करवाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि 18 वर्ष व इससे अधिक आयु का हर व्यक्ति चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग जरुर करें। उन्होंने कहा कि हर वोट डालना हम सभी की नैतिक जिम्मेदार है। अगर हम मतदान नहीं करते तो हमें शिकायत करने का भी अधिकार नहीं है। इस लिए आगामी विधान सभा चुनावों मं 20 फरवरी को रिकार्डतोड़ मतदान करवा कर जिले का नाम रोशन करें।
श्रीमती अपनीत रियात ने कहा कि नो यूअर कैंडीडेट एप सभी कैंपस अंबेसडर डाउनलोड करें और अन्यों को भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि इस एप के माध्यम से वे अपने व अन्य क्षेत्रों के कैंडीडेट्स के बारे में सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि 20 फरवरी को पोलिंग बूथ पर सबसे पहले मतदान करने वाले युवा वोटर को प्रशंसा प्रमाण पत्र अलग-अलग रेस्टोरेंट, जिम आदि के डिस्काउंट कूपन भी दिए जाएंगे।
इस मौके पर स्वीप नोडल अधिकारी प्रिंसिपल रचना कौर, सहायक नोडल अधिकारी श्री आदित्य मदान, चंद्र प्रकाश सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

स्नैचिंग मामले में होशियारपुर पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया

होशियारपुर : होशियारपुर पुलिस ने स्नैचिंग व लूटमार की घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी होशियारपुर सरताज सिंह चाहल के निर्देशों पर पुलिस कप्तान मुख्तयार राय, उप पुलिस...
article-image
पंजाब

ADGP Jail की लिखित अनुमति के बावजूद राजोआना से मिलने से रोकने से : तानाशाह भगवंत मान के सिख विरोधी चेहरे को पूरी तरह से हो गया उजागर – सुखबीर सिंह बादल एक्स पर लिखा

चंडीगढ़। सोमवार को शिरोमणि अकाली दल का एक प्रतिनिधिमंडल बलवंत सिंह राजोआना से मिलने के लिए ADGP Jail से लिखित अनुमति लेकर आज पटियाला जेल पहुंचा, लेकिन उन्हें भगवंत मान के आदेश पर जेल...
article-image
पंजाब

भगत सिंह स्पोर्ट्स क्लब गढ़शंकर द्वारा आयोजित 14वां फुटबॉल टूर्नामेंट दूसरे दिन में प्रवेश : खालसा स्कूल नवांशहर, सरकारी स्कूल पालदी और चकफुल्लू ने अपने अपने वर्ग में की जीत दर्ज

पूर्व विधायक राठां, रछपाल सिंह राजू और अमरजीत सिंह पुरखोवाल और अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए- गढ़शंकर, 18 नवम्बर : शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह स्पोर्ट्स क्लब गढ़शंकर द्वारा दिलपित सिंह ढिलो की...
article-image
पंजाब

पंजाब के सतत विकास में युवाओं की भूमिका विषय पर सेमिनार 30 को

होशियारपुर, 29 अगस्त: 30 अगस्त को वुडलैंड ओवरसीज स्कूल, होशियारपुर में एनजीओ-ए4सी दसूहा के सहयोग से “पंजाब के सतत विकास में युवाओं की भूमिका” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। वुडलैंड ओवरसीज स्कूल,...
Translate »
error: Content is protected !!