परिवार ने भारत सरकार का किया धन्यवाद
गढ़शंकर –
उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए भारत से यूक्रेन गए छात्र रूस और यूक्रेन के दरमियान चल रही लड़ाई के कारण वही फस कर रह गए हैं। जिस कारण उनके अभिभावक उनकी सलामती के लिए गहरी चिंता में है।यूक्रेन में फंसे छात्रों में बड़ी गिनती में पंजाबी छात्र भी है।भारत सरकार द्वारा यूक्रेन में फंसे छात्रों को वहां से निकालने के लिए चलाए जा रहे मिशन गंगा के तहत बड़ी गिनती में छात्रों को भारत लाया जा रहा है। इसी श्रृंखला के तहत आज गढ़शंकर के गांव धमाई का तरनवीर सिंह पुत्र जसविंदर सिंह सही सलामत अपने घर लौट आया। जिसका परिवार और सगे संबंधियों द्वारा शानदार स्वागत किया गया। वही तरनवीर के सही सलामत घर लौटने पर परिवार ने राहत की सांस लेते हुए भारत सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि भारत सरकार बाकी छात्रों को भी जल्द से जल्द भारत लाने का उचित प्रबंध करें। इस अवसर पर तरनवीर ने पत्रकार वार्ता में बताया कि वह यूक्रेन की खारकीव यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए गया था। परंतु यूक्रेन और रूस के दरमियान युद्ध के कारण
बहुत ही नाजुक हालात बन गए और लगातार हो रही बमबारी के कारण अपने साथियों सहित खारकीव के मेट्रो स्टेशन के बंकर में सात आठ दिन रहा। इसके बाद वह भारतीय एंबेसी की मदद से अपने साथियों सहित हंगरी के बॉर्डर पर पहुंचा। यहां से वह भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन गंगा के तहत भारत पहुंचा। इस अवसर पर तरनवीर के परिवारिक मेंबरों के अलावा बड़ी गिनती में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
यूक्रेन से वापस लौटा गढ़शंकर के गांव धमाई का तरनवीर
Mar 04, 2022