यूनिवर्सिटी के सामने चल रहा था जिस्मफिरोशी का धंधा : पुलिस ने 24 आरोपित लोगों को किया गिरफ्तार

by
पटियाला। स्पेशल सेल पटियाला पुलिस टीम ने थाना अर्बन अस्टेट इलाके में स्थित मसाज और स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे जिस्मफरोशी का अड्डा पकड़ा है। आरोपित थाईलैंड से विदेशी लड़कियां मंगवाकर जिस्मफरोशी का धंधा चल रहे थे।
यह कार्रवाई पुलिस टीम ने बीती 20 फरवरी को की थी, जिसमें संचालक सहित 24 आरोपित लोगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपितों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज करने के बाद अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।
उक्त अड्डे से थाईलैंड समेत पटियाला, मोगा, साेनीपत, सहारनपुर और मुरादाबाद की महिलाएं शामिल थी। गांव थेड़ी में एआरके और पंजाबी यूनिवर्सिटी के सामने सनशाइन स्पा सेंटर के नाम से यह सेंटर जतिंदर सिंह निवासी गांव अलीपुर और कर्मजीत सिंह निवासी सूलर के हैं। थाना अर्बन एस्टेट के अमनदीप सिंह बराड़ ने कहा कि सभी आरोपितों का एक दिन का रिमांड हासिल किया गया है, जिसमें आरोपितों से पूछताछ की जाएगी।
तीन महीने से चल रहा था सेंटर
पुलिस के अनुसार, उक्त स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में जिस्मफरोशी का अड्डा पिछले करीब तीन महीने से चल रहा था। सेंटर में ग्राहकों से डील करके शटर बंद करके गलत काम करवाया जाता था। सेंटर में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों की महिलाएं व लड़कियां शामिल थी।
गुप्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने किया पर्दाफाश
इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि वह पुलिस पार्टी समेत नजदीक पार्क अस्पताल नया बस स्टैंड पटियाला मौजूद थे। इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपित कर्मजीत सिंह निवासी जोकि गांव थेड़ी में एआरके नाम का स्पा सेंटर चलाता है और थीईलैंड से लड़कियों को मंगवाकर जिस्मफरोशी का धंधा करवाता है।
आरोपित जतिंदर सिंह भी पंजाबी यूनिवर्सटी के सामने सनशाइन के नाम पर अन्य आरोपितों के साथ मिलकर सपा सेंटर चलाता है और सेंटर में जिस्मफरोशी का धंधा करवाता है जो रेड करने पर आरोपितों को काबू किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में 16 लड़कियां और 8 लड़के शामिल हैं।
आरोपितों से पूछताछ जारी
थाना इंचार्ज अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि इलाके में चल रहे जिस्मफिरोशी के धंधे की जानकारी मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया है। आरोपितों का एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल करने के बाद पूछताछ जारी है।
जांच दौरान पता लगाया जाएगा कि आरोपित यह धंधा कब से चला रहे थे, पकड़े गए आरोपितों पर पहले कोई मामला दर्ज है या नहीं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा के पब्लिक उनके आस पास हो रहे बुरे काम की जानकारी पुलिस को देकर सहयोग दे, जिससे बुरा काम करने वालों के खिलाफ समय रहते कार्रवाई की जा सके।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

12 को सिटी सैंटर में आयोजित किया जाएगा प्रदेश स्तरीय चिल्ड्रन डे समागम

रैड क्रास सोसायटी के साथ मिलकर चाइल्ड वेलफेयर काउंसिल की ओर से करवाया जा रहा है कार्यक्रम होशियारपुर, 05 दिसंबर: सहायक कमिश्नर (सामान्य) व्योम भारद्वाज ने बताया कि रैड क्रास सोसायटी की ओर से...
article-image
पंजाब

गढ़शंकर शहर में दस्त व उल्टियों को प्रकोप लगातार बढ़ रहा, वाईस वर्षीय युवक की मौत तो दर्जनो दस्त उलिटयों से पीडि़त

गढ़शंकर: गढ़शंकर शहर में भारी संख्यां में दस्तों व उल्टियों से लोग पीडि़त है और एक 22 वर्षीय युवक की मौत भी गत दिनों हो चुकी है। लेकिन नगर कौंसिल, सेहत विभाग व प्रशासन...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

थप्पड़ मारने की सजा क्या है? आर्म्ड फोर्स में होने के नाते महिला जवान को कितनी सजा मिल सकती …जानिए

भाजपा सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत को चंड़ीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की महिला जवान ने थप्पड़ मारा। यह घटना तब हुई जब वो चंड़ीगढ़ से दिल्ली आ रही थीं। फ्लाइट पकड़ने से पहले एयरपोर्ट...
Translate »
error: Content is protected !!