दिव्या ज्योति जागृति संस्थान में साध्वी बहनों से भी राखी बंधवाई
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता श्री विजय सांपला को शहर की सैकड़ो महिलाओं और भाजपा नेत्रियों ने उनके निवास पर पहुंचकर उन्हें राखी बांधी और श्री विजय सांपला की दीर्घायु व अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि श्री विजय सांपला जनता की सेवा तन मन से करते हैं और महिलाओं से एक भाई जैसा व्यवहार करते हैं। हम अपने भाई श्री सांपला के लिए भगवान से रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर प्रार्थना करते हैं कि हमारे भाई को समाज में सदा मान सम्मान और जनता से प्यार मिलता रहे और भारतीय जनता पार्टी के सच्चे सिपाही बनकर ऐसे ही वह देश और समाज की सेवा करते रहे। इस मौके पर आई हुई सभी महिलाओं का श्री विजय सांपला ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप जैसी बहनों के बल पर ही मैं देश और समाज की सेवा का कार्य कुशलता से कर पाता हूँ। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि एक भाई की तरह मैं हमेशा आपके दुख सुख में आपके साथ खड़ा हूं। सच्चे मन से देश और समाज की सेवा करता रहूंगा। इस के पश्चात श्री विजय सांपला ने दिव्या ज्योति जागृति संस्थान पहुंच कर साध्वी बहनों से भी राखी बंधवाई और बहनों से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उनके साथ जिला उपाध्यक्ष भारत भूषण वर्मा, युवा मोर्चा प्रधान शिवम ओहरी, प्रदीप खुल्लर जलंधर,
महासचिव सूरज शर्मा, राजन शर्मा, राहुल बग्गा व राजीव पटियाल आदि ने भी साध्वी बहनों से राखी बंधवाई।