एएम नाथ। पालमपुर, 10 दिसम्बर :- सीएसआईआर सभागार पालमपुर में ‘हिमाचल प्रदेश में हिंदी साहित्य में चित्रित समाज’ विषय पर भाषा और संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश और रचना साहित्य एवं कला मंच के सौजन्य से शोधपत्र पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में मुख्यातिथि सीएसआईआर के निदेशक डॉ. सुदेश कुमार यादव और अध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार फुल्ल रहे। निदेशक डॉ. यादव ने साहित्यिक कार्यक्रमों के लिए भविष्य में भी सहयोग करते रहने का आश्वासन दिया। शोधपत्र डॉ. आशु फुल्ल ने प्रस्तुत किया, जिसपर त्रिलोक मेहरा, पंकज दर्शी, भूपेन्द्र जम्वाल ‘भूपी’ , राजीव त्रिगर्ती, गंगाराम राजी, प्रभात शर्मा, चिरानन्द आनन्द, कुशल कटोच, विक्रम गथानिया, कृष्ण चन्द्र महादेविया आदि विद्वानों ने अपने अपने विचार प्रकट किए। सहायक निदेशक भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश सुरेश राणा और ज़िला भाषा अधिकारी कांगड़ा अमित गुलेरी भी इस अवसर पर मौजूद रहे। द्वितीय सत्र में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें रूपेश्वरी शर्मा ने पांचाली का अंतर्द्वंद्व कविता का वाचन किया। कमलेश सूद, सुमन शेखर, सुदर्शना भटेड़िया, सोनिया शर्मा, सुमन बाला, हरिप्रिया, डॉ. शिल्पी आदि ने भी अपनी अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। डॉ. अलका वत्स ने भजन प्रस्तुत किया जिसे सभागार में उपस्थित विद्यार्थियों ने ख़ूब सराहा।
रचना साहित्य एवं कला मंच के सौजन्य से शोधपत्र पर की गई चर्चा
Dec 10, 2024