स्कूल प्रबंधक संजीव सूरी ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की
एएम नाथ। चम्बा :
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित 10वीं कक्षा की परीक्षा में राइजिंग स्टार स्कूल चम्बा का रिजल्ट सौ प्रतिशत रहा है। स्कूल के 11 बच्चे 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाए हैं। जबकि 22 बच्चे 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाए हैं। 27 बच्चों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल की छात्रा गुंजन ने 96.4 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान हासिल किया है। भवप्रीता ने 96%, मोहित ने 95.8% अंक प्राप्त कर अपने माता पिता, गुरुजनों और चम्बा जिला का नाम रोशन किया है। स्कूल प्रबंधक संजीव सूरी ने बताया कि इस वर्ष दसवीं के रिजल्ट में स्कूल के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। छात्रा गुंजन ने 96.4 % अंक हासिल कर अपनी सफलता का लोहा मनवाया है। स्कूल की ही एक और छात्रा भवप्रीता ने 96% अंक प्राप्त करके स्कूल में दूसरा स्थान हासिल किया है। स्कूल प्रबंधक संजीव सूरी ने दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि राइजिंग स्टार स्कूल चम्बा पहले भी अपनी मेहनत का लोहा बोर्ड परीक्षाओं में मनवाता आया है और आगे भी इसी दिशा में कार्यरत रहेगा।