एएम नाथ। सलूणी (चम्बा) : राजकीय महाविद्यालय सलूणी में आज शैक्षणिक सत्र 2025 -2026 के लिए कॉलेज स्टूडेंट सेंट्रल एसोसिएश (CSCA) का गठन योग्यता (मेरिट) के आधार पर किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मोहिंदर कुमार सलारिया ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. मोहिंदर कुमार सलारिया ने कहा कि सीएससीए महाविद्यालय प्रशासन और छात्रों के बीच एक सेतु का कार्य करता है। विगत हो कि लिंगदोह समिति की सिफारिशों का अनुपालन करते हुए और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देश अनुसार इस वर्ष भी सीएससीए का गठन मेरिट के आधार पर किया गया। बीए तृतीय वर्ष की छात्रा प्राची राणा इस बार अध्यक्ष के पद पर चयनित हुई और उपाध्यक्ष के पद पर द्वितीय वर्ष की छात्रा तनु कुमारी चुनी गई। सचिव और सह-सचिव के पद पर क्रमशः प्रथम वर्ष की स्नेहा और सुधीर चुने गए। इसके अतिरिक्त कक्षा प्रभारी और विभिन्न क्लब और सोसाइटी जैसे साँस्कृतिक, खेलकूद, एनसीसी, एनएसएस, रेंजर, रोवर, साहित्यिक सोसाइटी के सदस्य भी चुने गए। इस अवसर पर प्राचार्य ने उन्हें अपने पद की गरिमा और कर्त्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई। प्राचार्य ने इसके उपरांत सीएससीए की नई कार्यकारिणी सदस्यों के साथ ‘चाय पर चर्चा’ की। सदस्यों से उनकी समस्याओं पर चर्चा की गई और इस शैक्षणिक सत्र में जो महाविद्यालय की प्रस्तावित कार्ययोजनाएं हैं, उनके बारे में भी उन्हें अवगत कराया गया। इस अवसर पर सीएससीए परामर्श समिति की समन्वयक श्रीमती पिंकी देवी और सभी प्रवक्ता श्री दिनेश कुमार, श्री सौरभ मिश्रा, श्री गुरदेव सिंह, श्री शुभम डोगरा और श्री पंकज कुमार उपस्थित रहे।
