राष्ट्रीय विद्यालय अंडर 19 गर्ल्स क्रीड़ा प्रतियोगिता का चौथे दिन हिमाचल व हरियाणा के मध्य होगा फाइनल मैच

by

बीबीएन, 22 जनवरी (तारा) : राष्ट्रीय विद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता के चौथे दिन खेले गए मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में हरियाणा ने महाराष्ट्र को 43–28 से पराजित किया, जबकि दूसरे क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश ने दिल्ली को 51–38 से हराकर जीत दर्ज की। तीसरे क्वार्टर फाइनल में हिमाचल प्रदेश ने मध्य प्रदेश को 64–27 से पराजित किया। वहीं अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु ने कड़े संघर्ष में छत्तीसगढ़ को 22–20 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
सेमीफाइनल मुकाबलों में हरियाणा ने उत्तर प्रदेश को 43–30 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में हिमाचल प्रदेश ने प्रभावशाली खेल का प्रदर्शन करते हुए तमिलनाडु को 42–28 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अब प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के बीच खेला जाएगा, जबकि तीसरे स्थान के लिए उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु की टीमें आमने-सामने होंगी। जबकि महाराष्ट्र ने छत्तीसगढ़ को 18-12 से हराकर 5 वा स्थान हासिल किया इस तरह छत्तीसगढ़ 6 वे स्थान पर रहा, दिल्ली ने मध्य प्रदेश को 18-12 से हराकर 7 वा स्थान हासिल किया इस तरह मध्य प्रदेश 8 वे स्थान पर रहा l
मैचों के दौरान विशेष अतिथि के रूप में प्रेम चंद चौधरी, निर्मल चौहान (परशुराम अवार्डी), हंस राज (आबकारी एवं कराधान अधिकारी), देव राज चौधरी, समाजसेवी हंसराज मेहता, सुनील शर्मा (चेयरमैन, कबड्डी एसोसिएशन सोलन/प्रधान दुर्गा युवा क्लब), राम सिंह मेहता (पूर्व प्रधान), बोध राज मेहता (समाजसेवी), ललित चौहान(सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक) कपिल ठाकुर (समाजसेवी) राजेश ठाकुर (लाइफ टाइम मेंबर एच एस एस ए ), विनोद धीमान (एसपी, बद्दी) तथा भीष्म ठाकुर (डीएसपी, नालागढ़) नराता राम ठाकुर की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल भावना को बनाए रखने का संदेश दिया।
आयोजन समिति ने सफल आयोजन के लिए प्रशासन, पुलिस, तकनीकी अधिकारियों, निर्णायकों, कोचों तथा स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया। । प्रतियोगिता के सफल आयोजन के उपरांत शाम के समय एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसने समूचे वातावरण को उत्सवमय बना दिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत लोकनृत्य, समूह नृत्य, देशभक्ति गीत, पारंपरिक संगीत एवं सांस्कृतिक झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के दौरान हिमाचल प्रदेश की समृद्ध लोक-संस्कृति, परंपराओं एवं सांस्कृतिक विरासत की सजीव झलक प्रस्तुत की गई। रंगारंग प्रस्तुतियों ने अतिथियों और दर्शकों से खूब सराहना बटोरी।

अतिथियों ने खिलाड़ियों के अनुशासन, तकनीकी दक्षता और खेल भावना की सराहना करते हुए आयोजन समिति के प्रयासों की प्रशंसा की। आयोजन समिति ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों, निर्णायकों, तकनीकी अधिकारियों, प्रशासन एवं सुरक्षा व्यवस्था में लगे कर्मियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता आगामी दिनों में और भी रोमांचक मुकाबलों के साथ जारी रहेगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच हिमाचल में हाई अलर्ट: स्कूल बंद करने के बाद उठाया गया ये कदम

एएम नाथ।  शिमला :  हाल ही में सीमा पार सैन्य अभियानों के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच, हिमाचल प्रदेश सरकार ने गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार पूरे राज्य...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने बिलासपुर जिला के चार विधानसभा क्षेत्रों में दी 445 करोड़ रुपये की सौगात

बिलासपुर : मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज जिला बिलासपुर के एक दिवसीय दौरे के दौरान झंडूता, श्री नैना देवी जी, घुमारवीं और सदर बिलासपुर विधानसभा क्षेत्रों में 445 करोड़ रुपये की 37 विकास...
article-image
हिमाचल प्रदेश

डीसी ने की उपराष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों की समीक्षा : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 6 जनवरी को जिला हमीरपुर के दौरे पर आ रहे

हमीरपुर 30 दिसंबर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 6 जनवरी को जिला हमीरपुर के दौरे पर आ रहे हैं। उनके इस संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं। उपायुक्त हेमराज...
article-image
पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

200 डॉक्टरों की हिमाचल में होगी भर्ती : 31 दिसंबर तक ऑनलाइन करे आवेदन

हिमाचल प्रदेश में राज्य सरकार मेडिकल ऑफिसर  के 200 पद पब्लिक सर्विस कमिशन के माध्यम से भरने जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की सिफारिश पर पब्लिक सर्विस कमिशन ने देर शाम इन पदों को...
Translate »
error: Content is protected !!