उपायुक्त कार्यालय परिसर चंबा में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन
एएम नाथ। चम्बा : उपायुक्त कार्यालय परिसर चंबा में सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल ने उपायुक्त कार्यालय के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत के अवसर पर सड़क सुरक्षा शपथ दिलवाई। इस दौरान सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूकता बढ़ाना, दुर्घटनाओं को कम करना और जिम्मेदार सड़क व्यवहार को बढ़ावा देने की शपथ ली।
सहायक आयुक्त की उपस्थिति में उपायुक्त कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शपथ ली कि वे पैदल चलने या वाहन चलाते समय सभी यातायात नियमों का पालन करेंगे। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चारपहिया वाहन में सीटबेल्ट का प्रयोग करेंगे। नशे की अवस्था में अथवा मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए वाहन नहीं चलाएंगे। वे सुरक्षित गति एवं उचित दूरी बनाए रखेंगे तथा आपातकालीन वाहनों को प्राथमिकता देते हुए उन्हें रास्ता देंगे। इसके अतिरिक्त, नाबालिगों को वाहन चलाने से रोकेंगे। सभी ने सड़क सुरक्षा के प्रति स्वयं जागरूक रहने, दूसरों को भी प्रेरित करने तथा “एक सुरक्षित भारत” और “सीख से सुरक्षा, टेक्नोलॉजी से परिवर्तन” के लक्ष्य को साकार करने में सहयोग करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर उपायुक्त कार्यालय चम्बा के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
