राहत सामग्री बांटने में दानी सज्जनों का योगदान सरकार से बहुत ज्यादा : आधारभूत सुविधाएं अब बहुत जल्दी हों बहाल, युद्ध स्तर पर हो काम : जयराम ठाकुर

by

फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए भी प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता

नेता प्रतिपक्ष ने की राहत कार्यों की समीक्षा

सुविधाएं बहाल करने के कामों में तेजी लाने के दिए निर्देश

प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना को स्वीकृति देने के लिए जताया नरेंद्र मोदी का आभार

एएम नाथ। मंडी :  नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज आपदा राहत एवं पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की और जिम्मेदार अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने, आधार भूत ढांचे को सही करने की दिशा में युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 15 दिन से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी बहुत जगहों पर आधारभूत सुविधाएं बहाल नहीं हुई हैं।

जिसकी वजह से लोगों को न सिर्फ कठिनाई उठानी पड़ रही है बल्कि अन्य कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। बिजली पानी और सड़क जैसी आधारभूत सुविधाओं के दुरुस्त न होने की वजह से लोग परेशानी उठा रहे हैं। अभी तक एक बहुत बड़ी आबादी सड़कों, बिजली और पानी से महरूम है। बीमारों को अस्पताल तक पहुंचाने में समस्या हो रही है। सड़कों के बंद होने की वजह से बिजली और पेयजल सुविधाओं के दुरुस्तीकरण में भी कठिनाई आ रही है।


जयराम ठाकुर ने कहा कि फसलों की तबाही की वजह से लोगों के सामने एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है। फसलें सिर्फ लोगों के भोजन का ही साधन नहीं है यह लोगों के व्यवसाय का भी साधन है। अच्छी खासी लागत लगाकर लोग फसलें तैयार करते हैं और बाजार में बेचकर अपने परिवार का पालन–पोषण करते हैं। पूरा इलाका ही खेती, किसानी और बागवानी पर ही निर्भर है। जिन लोगों के घर बच गए हैं लेकिन खेत और फसलें पूरी तरीके से तबाह हो गए हैं, उनके लिए भी राहत के इंतजाम करने होंगे।

फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए सरकार को प्रभावी योजना लानी होगी।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राहत सामग्री के मामले में दानी सज्जनों द्वारा जो काम किया गया वह अद्वितीय है। सड़के और आधारभूत सुविधाओं को छोड़ दें तो राहत सामग्री के मामले में आम लोगों, गैर सरकारी संस्थाओं और दानदाताओं द्वारा राहत सामग्री के वितरण में जो काम किया गया है वह सरकार के मुकाबले कई–कई गुना अधिक है। लोगों द्वारा पहुंचाई गई फौरी राहत के कारण ही आपदा के इस दंश को कम किया जा सका है। मुश्किल के वक्त में मानवीयता के नाते बिना किसी भेदभाव और लाभ की अपेक्षा किया हमारे साथ खड़े रहने के लिए मैं लोगों का आभार व्यक्त करता हूं।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने वर्ष 2025-26 के लिए 24000 करोड रुपए से ज्यादा की प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना को स्वीकृति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार का आभार जताया है। आर्थिक और अन्य रूप से पिछड़े क्षेत्र के लिए यह योजना किसी वरदान से काम नहीं होगी। वर्ष 2025-26 के बजट में इसकी घोषणा की गई थी। जिसे अब पूरा किया जा रहा है। यह योजना केंद्र के 11 विभागों की 36 योजनाओं, राज्यों की योजनाओं एवं निजी क्षेत्र की भागीदारी में क्रियान्वित की जाएगी।

कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों पर केंद्रित यह देश की पहली योजना है, जो नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम से प्रेरित है। इसका उद्देश्य उत्पादकता में वृद्धि के साथ किसानों को फसल विविधीकरण की ओर प्रेरित करना, कटाई के बाद पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर भंडारण क्षमता में वृद्धि, सिंचाई सुविधा में सुधार के साथ कृषि ऋण को आसान बनाना है।

विज्ञापन…….

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

कृषि मंत्री ने कृषि प्रसार कार्यकर्ता एवं किसान विश्रामालय का किया लोकार्पण

शिमला 25 सितम्बर – कृषि मंत्री प्रोफेसर चंद्र कुमार ने आज शिमला स्थित बालूगंज में कृषि प्रसार कार्यकर्ता एवं किसान विश्रामालय का जीर्णोद्धार के उपरांत लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भाजपा ने संवैंधानिक मर्यादाएं लांघी, भाजपा नेता नहीं चाहते थे कि बजट पारित हो और इसके लिए वे कई अलोकतांत्रिक हथकंडे अपना रहे थे: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

अजायब सिंह बोपाराय/ एएम नाथ।  हमीरपुर :  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज हमीरपुर के बस अड्डे की आधारशिला रखने के उपरान्त पक्का भरो में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमीरपुर बस...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

ऊना जिला के लिए बनेगा व्यापक सड़क सुरक्षा प्लान : डीसी ने संबंधित विभागों को 26 मार्च तक प्रस्ताव सौंपने के दिए निर्देश

ऊना, 21 मार्च। ऊना जिला के लिए एक व्यापक सड़क सुरक्षा प्लान बनाया जाएगा। इसमें सड़कों को सुरक्षित तथा यातायात को जोखिम रहित बनाने को लेकर कार्ययोजना होगी। उपायुक्त जतिन लाल ने गुरुवार को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

साइकिल रैली : स्वस्थ महिला स्वस्थ भारत थीम के तहत आरएच ऊना में साइकिल रैली को अधीक्षक डॉ रमन शर्मा ने दिखाई हरी झंडी

ऊना, 6 मार्च – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ऊना के सौजन्य से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस अभियान के अंतर्गत गैर संचारी रोगों के नियंत्रण में शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देने...
Translate »
error: Content is protected !!