राहुल गांधी के साथ टाइटलर को देख आगबबूला हुई भाजपा…कहा- अब तो सारी हदें पार कर दीं

by

नई दिल्ली :स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गए हैं। एक ओर जहां लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लालकिले पर आयोजित राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम से नदारद रहे, वहीं कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित समारोह में 1984 सिख दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर की मौजूदगी ने विवाद खड़ा कर दिया।

इस मुद्दे पर भाजपा ने राहुल गांधी पर संवैधानिक परंपराओं की अवहेलना व कांग्रेस पार्टी को सिख-विरोधी मानसिकता को उजागर करने का आरोप लगाया है।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि शायद इतिहास में पहली बार विपक्ष के नेता ने स्वतंत्रता दिवस का बहिष्कार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने संवैधानिक मर्यादा को तार-तार करना अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लिया है। साथ ही, कांग्रेस कार्यालय में आयोजित समारोह में जगदीश टाइटलर की उपस्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की वास्तविक मानसिकता को सामने लाता है। वहीं इस पर भाजपा नेता राधिका खेड़ा ने भी राहुल गांधी पर तंज कसा कि उन्होंने लालकिले का आयोजन छोड़ा लेकिन सिख दंगों के आरोपी के साथ ध्वजारोहण किया।

भाजपा के निशाने पर कांग्रेस

भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि गांधी परिवार कभी भी 1984 सिख दंगों की जिम्मेदारी नहीं लेता। चुघ ने कहा कि राहुल गांधी की मौजूदगी में टाइटलर का सम्मानपूर्वक स्वागत कांग्रेस पार्टी की सिख विरोधी मानसिकता को दिखाता है। भाजपा का कहना है कि टाइटलर पर सिख नरसंहार का आरोप राजीव गांधी के शासनकाल से जुड़ा हुआ है, और इस तरह की उपस्थिति से देश को गलत संदेश देती है।

कांग्रेस का पलटवार और बढ़ा विवाद

वहीं कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए पलटवार किया। पार्टी प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने कहा कि टाइटलर को अदालत ने दोषी नहीं ठहराया है। उन्होंने भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिन लोगों ने बिल्किस बानो के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और उनकी बच्ची की हत्या की, उन दोषियों को भाजपा सरकार ने चुनावी लाभ के लिए रिहा करवाया। शमा ने भाजपा नेताओं को चुप रहने की सलाह दी। भाजपा और कांग्रेस दोनों एक-दूसरे पर ऐतिहासिक घटनाओं का हवाला देकर निशाना साध रहे हैं। एक ओर कांग्रेस भाजपा को अपने काउंटर में बिल्किस बानो मामले में घेर रही है, तो दूसरी ओर भाजपा 1984 के दंगों को उठाकर कांग्रेस पर प्रहार कर रही है। ऐसे में यह विवाद न केवल स्वतंत्रता दिवस की गरिमा पर असर डाल रहा है बल्कि देश की राजनीति को भी एक बार फिर पुराने जख्मों की ओर ले जा रहा है।

 

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

अज्ञात व्यक्ति नवजात शिशु को बस स्टैंड पर बने धार्मिक-स्थल पर छोड़ फरार : नवजात को जन्म के आधे घटे बाद ही वहां छोड़ा गया

मुकेरिया(होशियारपुर ) : स्थानीय बस स्टैंड पर बने धार्मिक-स्थल पर देर रात कोई अज्ञात व्यक्ति नवजात शिशु को छोड़ गया। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम द्वारा नवजात को स्थानिक सिविल अस्पताल में ले...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर : आम आदमी पार्टी ने कर दिया एलान पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी होगी दिल्ली नेता प्रतिपक्ष

विधानसभा सत्र से पहले भाजपा की अहम बैठक, BJP दफ्तर में सीएम समेत मंत्री-विधायक पहुंचेनई नई दिल्ली ।  आम आदमी पार्टी ने आज पार्टी मुख्यालय पर विधायक दल की बैठक बुलाई है जिसमें नेता...
article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज में श्री गुरु नानक देव जी प्रकाश पर्व को समर्पित गुरबाणी उचार्न प्रतियोगिता का आयोजन किया

गढ़शंकर, 25 नवंबर : बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर में सामाजिक विज्ञान विभाग और गुरुद्वारा कमेटी ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित छात्रों के लिए गुरबानी गायन प्रतियोगिता...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

राम मंदिर के गर्भगृह में हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चढ़ाए फूल

 अयोध्या में नवनिर्मित भव्य राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुभ मूहुर्त में संपन्न हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आज शुभ मूहुर्त के हिसाब से मंदिर...
Translate »
error: Content is protected !!