रिटायर्ड डीएसपी ने बेटे की गोली मार कर की हत्या : पत्नी-बहू को किया घायल….दो शादियां और संपत्ति विवाद बनी वजह

by

अमृतसर : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक सेवानिवृत्त डीएसपी ने अपने ही परिवार पर गोली चला दी। इस गोलीबारी में उसके 40 वर्षीय बेटे की मौत हो गई। जबकि पत्नी और बहू गंभीर रूप से घायल हो गईं।

घटना मजीठा रोड स्थित एक थाना क्षेत्र के पास हुई। आरोपी की पहचान तरसेम सिंह के रूप में हुई है, जो CRPF से डिप्टी एसपी पद से रिटायर हो चुका है।

मजीठा रोड चेकपोस्ट पर आरोपी गिरफ्तार :  वारदात के तुरंत बाद पास ही स्थित मजीठा रोड चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू में कर लिया और उसकी लाइसेंसी बंदूक भी जब्त कर ली. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से आरोपी को बिना किसी प्रतिरोध के पकड़ा गया. पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

दो शादियां और संपत्ति विवाद बनी वजह :  असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ACP) ऋषभ भोला ने बताया कि आरोपी तरसेम सिंह की दो शादियां हुई थीं. वह पहली पत्नी से संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद में था. ऋषभ भोला के अनुसार, शुक्रवार को इसी विवाद के चलते उसने अचानक गुस्से में आकर पहली पत्नी, बेटे और बहू पर गोली चला दी।

बेटा नहीं बच पाया, अस्पताल में तोड़ा दम :  गोली लगने के बाद घायलों को तुरंत गुरु नानक देव अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, आरोपी का बेटा पहले से ही गंभीर रूप से घायल था और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पत्नी और बहू की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. ACP ऋषभ भोला ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है. आरोपी से बंदूक की लाइसेंसिंग, मानसिक स्थिति और पारिवारिक पृष्ठभूमि से जुड़ी जानकारियां जुटाई जा रही हैं. घटना के बाद से मजीठा रोड क्षेत्र में दहशत का माहौल है. लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ऐसा कदम उठा सकता है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

महिला सहित 2 गिरफ्तार : 17 नशे के इंजेक्शन व पुरुष से 50 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद

गढ़शंकर : गढ़शंकर पुलिस ने महिला से 17 नशे के इंजेक्शन व पुरुष से 50 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद कर मामला दर्ज किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एस. एच. ओ. गढ़शंकर...
Uncategorized

espero xe máy – Khá

espero xe máy Bài viết này đang đi sâu vào linh giác espero xe máy, một nền tảng cỗi rễ đông đảo hình thức giải trí cá cược vẫn mê man sự cảnh báo...
article-image
पंजाब

पंजाब विधानसभा उपचुनाव : चार सीटों के लिए 57 नामांकन दाखिल : चुनाव आयोग ने सुपरवाइजर किए नियुक्त

अरुण दीवान। चंडीगढ़ :  पंजाब में विधानसभा उप चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन तक चरों विधानसभा सीटों डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला में कुल 57 उम्मीदवारों ने नामांकन...
Translate »
error: Content is protected !!