रिटायर्ड डीएसपी ने बेटे की गोली मार कर की हत्या : पत्नी-बहू को किया घायल….दो शादियां और संपत्ति विवाद बनी वजह

by

अमृतसर : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक सेवानिवृत्त डीएसपी ने अपने ही परिवार पर गोली चला दी। इस गोलीबारी में उसके 40 वर्षीय बेटे की मौत हो गई। जबकि पत्नी और बहू गंभीर रूप से घायल हो गईं।

घटना मजीठा रोड स्थित एक थाना क्षेत्र के पास हुई। आरोपी की पहचान तरसेम सिंह के रूप में हुई है, जो CRPF से डिप्टी एसपी पद से रिटायर हो चुका है।

मजीठा रोड चेकपोस्ट पर आरोपी गिरफ्तार :  वारदात के तुरंत बाद पास ही स्थित मजीठा रोड चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू में कर लिया और उसकी लाइसेंसी बंदूक भी जब्त कर ली. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से आरोपी को बिना किसी प्रतिरोध के पकड़ा गया. पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

दो शादियां और संपत्ति विवाद बनी वजह :  असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ACP) ऋषभ भोला ने बताया कि आरोपी तरसेम सिंह की दो शादियां हुई थीं. वह पहली पत्नी से संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद में था. ऋषभ भोला के अनुसार, शुक्रवार को इसी विवाद के चलते उसने अचानक गुस्से में आकर पहली पत्नी, बेटे और बहू पर गोली चला दी।

बेटा नहीं बच पाया, अस्पताल में तोड़ा दम :  गोली लगने के बाद घायलों को तुरंत गुरु नानक देव अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, आरोपी का बेटा पहले से ही गंभीर रूप से घायल था और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पत्नी और बहू की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. ACP ऋषभ भोला ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है. आरोपी से बंदूक की लाइसेंसिंग, मानसिक स्थिति और पारिवारिक पृष्ठभूमि से जुड़ी जानकारियां जुटाई जा रही हैं. घटना के बाद से मजीठा रोड क्षेत्र में दहशत का माहौल है. लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ऐसा कदम उठा सकता है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

बेटे को SI भर्ती करवाने के लिए फर्जीवाड़ा किया आप विधायक बलकार सिंह ने : मजीठिया

जालंधर : शिरोमणि अकाली दल के बिक्रम मजीठिया ने आम आदमी पार्टी से विधायक बलकार सिंह पर आरोप लगाया कि बलकार सिंह ने अपने बेटे को नौकरी दिलाने के लिए फर्जीवाड़ा किया है। मजीठिया...
article-image
पंजाब

सीपीआई (एम) ने तहसील गढ़शंकर के गांवों में जत्था निकाला मार्च

गढ़शंकर, 1 सितम्बर: आज सीपीआई (एम) के केंद्रीय समिति के आह्वान का. दर्शन सिंह मट्टू प्रांतीय कमेटी सदस्य के नेतृत्व में तहसील गढ़शंकर के गांवों में मोदी हटाओ देश बचाओ नारे तहत जत्था मार्च...
article-image
पंजाब

शहर के मुख्य चौंकों व सड़कों पर जमा मिट्टी व कूड़ा कर्कट को साफ करने के लिए स्पैशल टीम गठित : किसी भी हालत में दुकानों का कूड़ा सैंट्रल वर्ज पर न फेंका जाए : कमिश्नर नगर निगम

होशियारपुर, 26 मार्चः कमिश्नर नगर निगम अमनदीप कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के मुख्य चौंकों व सड़कों पर जमा मिट्टी व कूड़ा कर्कट को साफ करने के लिए नगर निगम होशियारपुर...
article-image
पंजाब

जिला चंबा में 25 मई तक 1438 अब्सेंटी मतदाताओं ने किया मतदान – DC मुकेश रेपसपाल

एएम नाथ । चम्बा  :   लोकसभा चुनाव -2024 के लिए ज़िला चंबा के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 25 मई तक 1438 अब्सेंटी मतदाताओं  ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है जिनमें 85 वर्ष से...
Translate »
error: Content is protected !!