होशियारपुर= बहुमुखी प्रतिभा की धनी नन्हीं बालिका दयालु सेवाभावी मानव सेवा एवम पर्यावरण प्रेमिका रिशिका बिश्नोई का नाम आसाम बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। श्री मंजीत शर्मा फाउंडर ऑफ आसाम बुक ऑफ़ रिकॉर्ड ए बी आर ने बताया कि जिस जोश और जुनून से मानव सेवा में समर्पित है उसके लिए हम दिल से समर्पित है ऐसी बालिका जो कि अभी दस वर्ष की है आज दिन तक एक हजार तीन सो पचपन से ज्यादा सम्मान जीत चुकी है से आने वाले पीढ़ी को सिख लेनी चाहिए मैं मंजीत शर्मा रिशिका बिश्नोई के उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाएं प्रदान करता हूं। ज्ञात रहे डी पी एस पाली रोड कक्षा छः में अध्ययनरत छात्रा रिशिका बिश्नोई ने इस उपलब्धि से पूर्व द मोस्ट इंस्पायरिंग गर्ल ऑफ अर्थ और गोल्डन बुक ऑफ़ अर्थ रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करवा चुकी है । रिशिका बिश्नोई इस उपलब्धि का असली हकदार अपनी मम्मी अधिवक्ता निशा बिश्नोई व स्कूल प्रिंसिपल निहारिका चोपड़ा को मानती है। रिशिका बिश्नोई का चयन उनके द्वारा किए गए मानव सेवा समाज सेवा पर्यावरण प्रेम तीन हजार से ज्यादा वृक्षारोपण रेडियो कार्यक्रम टी वी शॉ के साथ इस उम्र में सबसे ज्यादा अवार्ड विनर एक हज़ार तीन सो पचपन से ज्यादा व बहुमुखी प्रतिभा की धनी होने के कारण किया गया। इस सम्मान की खुशी संपूर्ण शहर से रिशिका को बधाई संदेश मिल रहे हैं एवम शहर में खुशियां मनाई जा रही है ।
रिशिका बिश्नोई का नाम आसाम बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज
Jul 30, 2022