गढ़शंकर, 25 अगस्त : बीती रात गढ़शंकर के नंगल-गढ़शंकर रोड पर शाहपुर गांव के पास एक ढाबे पर रेत से भरा टिप्पर पलट गया, जिससे ढाबे को तो काफी नुकसान हुआ, लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी देते हुए ढाबा मालिक और गांव शाहपुर के सरपंच जसवंत सिंह ने बताया कि सरकार और प्रशासन की मिलीभगत के कारण गढ़शंकर नंगल रोड पर रोजाना हजारों की संख्या में ओवरलोडेड टिप्पर चल रहे हैं, जिसके कारण कई लोगों को अपनी कीमती जान गंवानी पड़ी है। उन्होंने बताया कि आज जब वह ढाबे पर मौजूद थे तो एक ओवरलोड टिप्पर कस्बा झुंगी से गढ़शंकर जा रहा था, जब वह उनके ढाबे के पास पहुंचा तो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे ढ़ाबे में काम करने वाला कारिंदा मिटी के नीचे दब गया, जिसे मुश्किल से बाहर निकला। उसने बताया कि ढाबा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने कहा कि इस हादसे के बाद ढाबे पर काम करने वाले बाकी कर्मचारी अब दहशत में हैं, उन्होंने सरकार से मांग की कि इन ओवरलोड टिप्परों पर नकेल कसी जाए ताकि लोगों की कीमती जान बचाई जा सके।
कैप्शन… ढाबे पर पलटा टिप्पर
रेत से भरा टिप्पर ढाबे पर पलटा, जनहानि होने से बची।
Aug 25, 2024