रेल मंत्रालय ने मोहाली-राजपुरा रेल लिंक के लिए 202.99 करोड़ का बजट किया जारी : रवनीत बिट्ट

by
राजपुरा से चंडीगढ़ रेलवे लाइन बनने का सपना जल्द पूरा होने वाला है। यह करीब 24 किलोमीटर लंबा ट्रैक बनेगा। केंद्र सरकार ने इस प्रोजैक्ट को मंजूरी दे दी है और इसके लिए 202.99 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है।
केंद्रीय रेलवे मंत्री रवनीत सिंह बिट्ट ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उनकी कोशिश यही है कि 2 दो साल में इस प्रोजैक्ट को पूरा किया जाए। इस प्रोजैक्ट के पूरा होने से पूरा मालवा अपनी राजधानी से रेलवे के माध्यम से जुड़ जाएगा।
उन्होंने कहा कि पहले केंद्र और राज्य मिलकर पैसा देते थे, लेकिन अब इस प्रोजैक्ट की सारी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की रहेगी। इस दौरान रेल के जंक्शन का काम शुरू होगा। उन्होंने बताया कि दो लाइनें, फिरोजपुर से पट्टी लाइन और तलवंडी साबो तक ट्रैक बनेगा। पूरे पंजाब में 700 करोड़ का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक बने हुए सात महीने हुए हैं। लुधियाना के साथ ही अमृतसर का प्रोजैक्ट भी पूरा होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह खुद मालवा क्षेत्र से संबंध रखते हैं। उन्होंने बताया कि पहले रेलवे के विस्तार में माफिया रुकावट डालते थे। वे नहीं चाहते थे कि इसका विस्तार हो। लेकिन, अब वह इस दिशा में जुटे हुए हैं।
पंजाब की राजनीतिक पार्टियां दें सहयोग
बिट्ट ने कहा कि पंजाब की सभी राजनीतिक पार्टियों से सहयोग की अपील की है। बिट्ट ने कहा कि किसान जितनी जमीन की मांग करेंगे, वह उन्हें दी जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस रेल नैटवर्क के लिए काफी गंभीर है। जानकारी के मुताबिक, यह रेल लाइन राजपुरा के निकट गांव नलास से मोहाली के नजदीक चंडीगढ़-लुधियाना लाइन पर पड़ते गांव सनेटा तक बिछाई जाएगी, ताकि राजपुरा चंडीगढ़ रेल लिंक जोड़कर पंजाब के सबसे बड़े क्षेत्र मालवा के लोगों को चंडीगढ़ तक सस्ता सफर मुहैया कराया जा सके। राजपुरा से 5 किलोमीटर लंबी एक और लाइन को मंजूरी दी गई है, ताकि चंडीगढ़ को जाते समय रेल के इंजन को बदलने की जरूरत न पड़े और सफर कर रहे लोगों का अधिक समय खराब न हो। इस लाइन के बनने से सबसे ज्यादा फायदा राजपुरा में स्थापित हो रही इंडस्ट्री को मिलेगा। इसके अलावा युवा चंडीगढ़ या ट्राइसिटी में जॉब या पढ़ाई कर आसानी से अपने इलाकों में जा पाएंगे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

परिवार नियोजन समय की जरुरत : डा. रघुवीर

गढ़शंकर : 11 जुलाई : पी.एच.सी. पोसी में सीनियर मैडिकल अधिकारी डा. रघुवीर सिंह की अगुवाई में ब्लाक भर में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पोसी में जागरुकता सैमीनार आयोजित किया...
article-image
पंजाब

इंडिया गेट पर शहीद भगत सिंह, सुखदेव तथा राजगुरु के बुत लगाए जाएं : सुखबीर बादल

चंडीगढ़ :14 सितम्बर: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपील की कि इंडिया गेट पर क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह, सुखदेव तथा राजगुरु के बुत लगाए...
article-image
पंजाब

गुरुद्वारा साहिब कंग माई की ओर से बाढ़ पीड़ितों की सहायता हेतु एक लाख रुपए का योगदान

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद के लिए समजसेवी व धार्मिक संस्थाएं लगातार प्रशासन को सहयोग दे रहे हैं। इसी कड़ी में आज गुरुद्वारा साहिब कंग माई के मुख्य सेवादार महंत वरिंदर...
article-image
पंजाब

7 औद्योगिक ईकाईयों को इन प्रिंसिपल अप्रूवल सर्टिफिकेट किए जारी : बिजनेस फस्र्ट पोर्टल के माध्यम से औद्योगिक ईकाईयों को दी जा रही है बेहतरीन सेवाएं: कोमल मित्तल

होशियारपुर, 26 जून: डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने सोमवार को जून माह में पंजाब राइट टू बिजनेस एक्ट-2020 के अंतर्गत जिले की 7 औद्योगिक ईकाइयों को इन प्रिंसिपल अप्रूवल सर्टिफिकेट जारी करने की मंजूरी...
Translate »
error: Content is protected !!